IPL 2025 Orange Cap standings: केएल राहुल ने धमाकेदार फिफ्टी से दिग्गजों को पछाड़ा, पूरन अभी भी सबसे आगे, देखिए ऑरेंज कैप में कौन कहां

IPL 2025 Orange Cap standings: केएल राहुल ने धमाकेदार फिफ्टी से दिग्गजों को पछाड़ा, पूरन अभी भी सबसे आगे, देखिए ऑरेंज कैप में कौन कहां
अर्धशतक ठोकने के बाद बैट दिखाते केएल राहुल

Story Highlights:

IPL 2025 में अभी तक चार ही बल्लेबाज 200 प्लस रन बना सके हैं.

निकोलस पूरन अभी IPL 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

केएल राहुल ने लगातार दूसरी फिफ्टी ठोककर टॉप-10 में जगह बना ली.

Most Runs Scorer in IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर के साथ आईपीएल 2025 के 24 मुकाबले हो चुके हैं. इस मैच के बाद भी इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन का दबदबा है. वे सबसे आगे बने हुए हैं. अभी तक चार बल्लेबाजों ने 200 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रन की पारी खेली. इसके जरिए वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-10 में शामिल हो गए. वह अभी आठवें स्थान पर हैं. उनके इस सीजन अभी तक 185 रन हो गए. राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रन की पारी खेली थी. वे इस सीजन दिल्ली की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

IPL 2025 Most Run scorer Full list यहां देखिए

लखनऊ के पूरन के बाद ऑरेंज कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के बी साई सुदर्शन का नाम आता है. वे लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली. इसने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. तीसरे स्थान पर लखनऊ के मिचेल मार्श का नाम आता है जो अभी तक पांच पारियों में चार फिफ्टी के दम पर कुल 265 रन बना चुके हैं. गुजरात के जॉस बटलर अभी तक इस सीजन में चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 रन बना लिए. उन्होंने 9 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ 36 रन की पारी के जरिए ऐसा किया.

IPL 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन शतक/अर्धशतक
निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स 5 288 0/3
बी साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) 5 273 0/3
मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स 5 265 0/4
जॉस बटलर (गुजरात टाइटंस) 5 202 0/2
सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) 5 199 0/1
विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)  5 186 0/2
रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 5 186 0/2
केएल राहुल (दिल्ली कैपिटल्स) 3 185 0/2
अजिंक्य रहाणे (कोलकाता नाइट राइडर्स) 5 184 0/2
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) 5 178 0/1

 

कोहली-पाटीदार रनों में दोनों बराबर

 

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों ने दिल्ली के खिलाफ 10 अप्रैल को उपयोगी योगदान दिया. इससे दोनों की रनों की संख्या 186 हो गई. ये दोनों टॉप-10 का हिस्सा हैं और राहुल से एक-एक पायदान ऊपर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे और राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे संजू सैमसन भी टॉप-10 में हैं.