IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में पक्की की जगह, अब आरसीबी या गुजरात टाइटंस का क्या होगा, कैसे कर पाएंगे श्रेयस अय्यर की टीम की बराबरी?

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉप-2 में पक्की की जगह, अब आरसीबी या गुजरात टाइटंस का क्या होगा, कैसे कर पाएंगे श्रेयस अय्यर की टीम की बराबरी?
विराट कोहली और शुभमन गिल

Story Highlights:

आरसीबी के पास लखनऊ को हराकर टॉप-2 में जाने का मौका है.

गुजरात और मुंबई ने टॉप-2 में जाने के अपने मौके गंवाए.

आईपीएल 2025 की अंक तालिका में टॉप-2 टीमों में एक का फैसला हो चुका है. पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर एक जगह अपने नाम कर ली. दूसरी जगह अभी खाली है. गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से किसी एक को यह मिल सकती है. 27 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से इसका फैसला होगा. टॉप-2 में रहने वाली टीमों के पास आईपीएल फाइनल में जाने के दो मौके होते हैं. ऐसे में प्लेऑफ में जाने वाली टीमें कोशिश करती हैं कि वह टॉप-2 टीमों में रहे. मुंबई के पास भी मौका था लेकिन पंजाब से मिली हार ने उसे पीछे धकेल दिया. अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम को एलिमिनेटर के जरिए फाइनल में दाखिल होने की कोशिश करनी होगी. उसका यह मैच 30 मई को मुल्लापुर में है. इसे जीतने पर क्वालिफायर दो में खेलना होगा और वहां जीत मिली तब फाइनल का टिकट हासिल हो जाएगा.

टीम इंडिया के ऐलान के 3 दिन बाद इस भारतीय स्टार ने लिया संन्यास, 29 शतक और 8856 रन ठोकने के बाद भी नहीं मिला मौका

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम अब 29 मई को मुल्लापुर में होने वाले क्वालिफायर एक के जरिए फाइनल में जाने की कोशिश करेगी. इसमें जीत मिली तो सीधे खिताबी मुकाबले में दाखिला होगी. अगर हार मिली तब उसे दूसरे क्वालिफायर में खेलने का मौका मिलेगा. यह मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद में होना है. 

आरसीबी/गुजरात कैसे टॉप-2 टीमों रह सकते हैं

 

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने अभी तक 17 मुकाबले खेले हैं और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. उसका आखिरी मैच लखनऊ के साथ 27 मई को लखनऊ में है. आरसीबी की नेट रन रेट अभी 0.255 है. अगर यह टीम लखनऊ को हरा देती है तब वह टॉप-2 में चली जाएगी. अगर उसे अंक तालिका में नंबर एक बनना है तब पहले बैटिंग की स्थिति में 200 रन बनाने पर कम से कम 34 रन के अंतर से मैच जीतना होगा. पहले बॉलिंग रही तब 200 का लक्ष्य मिलने की स्थिति में 21 गेंद पहले मैच खत्म करना होगा. अगर आरसीबी को लखनऊ से हार मिली तब यह टीम तीसरे नंबर पर होगी और उसे मुंबई इंडियंस के साथ एलिमिनेटर खेलना होगा.

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अभी दूसरे पायदान पर है. उसके पास 18 पॉइंट है और 0.254 नेट रन रेट है. आरसीबी की हार की स्थिति में गुजरात टॉप-2 में रहेगा और पंजाब किंग्स के साथ क्वालिफायर एक खेलेगा. आरसीबी जीत गई तब यह टीम तीसरे नंबर पर फिसल जाएगी और मुंबई से एलिमिनेटर मैच होगा.