IPL 2025 Points Table Update : चेन्नई को आठ विकेट से रौंदकर केकेआर ने लगाई लंबी छलांग, जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2025 Points Table Update : चेन्नई को आठ विकेट से रौंदकर केकेआर ने लगाई लंबी छलांग, जानें अंकतालिका का हाल
केकेआर के सामने आउट होने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी

Story Highlights:

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर ने हराया

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद धोनी की कप्तानी में भी टीम नहीं सुधरी और केकेआर के सामने सिर्फ 103 रन ही बना सकी. जिससे चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें पायदान पर बनी हुई है. वहीं छठे मैच में तीसरी जीत से केकेआर की टीम छठवें पायदान से तीसरे पायदान पर आ गई है. 

चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल 


चेन्नई की बात करें तो पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर जीत से आगाज किया था. लेकिन इसके बाद चेन्नई की टीम जीत को तरस गई और उनकी टीम लगातार पांचवां मैच हार चुकी है. जिससे चेन्नई के लिए अब आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. चेन्नई को अगर प्लेऑफ में जाना है तो बाकी आठ में कम से कम सात मैच और जीतने होंगे. जबकि केकेआर ने तीसरी जीत से प्लेऑफ की रेस में खुद को प्रबल दावेदार के रूप में बनाए रखा है. 
 

IPL 2025 POINTS TABLE

टीम मैच जीत हार रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 5 4 1 1.413 8
2. दिल्ली कैपिटल्स 4 4 0 1.278 8
3. कोलकाता नाइट राइडर्स 6 3 3 0.803 6
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 3 2 0.539 6
5. पंजाब किंग्स 4 3 1 0.289 6
6.लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0.078 6
7. राजस्थान रॉयल्स 5 2 3 -0.733 4
8. मुंबई इंडियंस 5 1 4 -0.010 2
9. चेन्नई सुपर किंग्स 6 1 5 -1.554 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 5 1 4 -1.629 2

 

ये भी पढ़ें :- 

'जडेजा के बाद गायकवाड़ को बलि का बकरा बनाया', धोनी के कप्तान बनने पर भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर बवाल काटा, पढ़िए ये 7 कमेंट