IPL 2025 Points Table Update: मुंबई इंडियंस को हार के बाद पाइंट्स टेबल में लगा तगड़ा झटका, गुजरात का पहले पायदान पर कब्जा

IPL 2025 Points Table Update: मुंबई इंडियंस को हार के बाद पाइंट्स टेबल में लगा तगड़ा झटका, गुजरात का पहले पायदान पर कब्जा
हार के बाद हार्दिक पंड्या का रिएक्शन

Story Highlights:

मुंबई को गुजरात ने हरा दिया

गुजरात की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है

गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया. आईपीएल का 56वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां गुजरात ने आखिरी गेंद पर बाजी मार ली. शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. विल जैक्स की फिफ्टी के बावजूद टीम सिर्फ 155 रन ही बना पाई. 20 ओवरों में टीम ने 8 विकेट गंवाए.

MI vs GT IPL 2025 Highlights: बारिश वाले मैच में गुजरात ने वानखेड़े के मैदान पर गाड़ा झंडा, 6 गेंदों पर 15 रन बना गिल एंड कंपनी ने मुंबई को दी 3 विकेट से पटखनी

156 रनों का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं था और रन चेज में बी साई सुदर्शन (5 रन) के जल्दी आउट होने और दो बार बारिश के बावजूद जीटी सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करने में सफल रही. आईपीएल 2025 में एमआई पर दूसरी जीत ने जीटी को अंक तालिका में चौथे से पहले स्थान पर पहुंचने में मदद की. 2022 के चैंपियन के पास 11 मैचों के बाद 16 अंक हैं.

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस अब चौथे स्थान पर खिसक गई है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के 12 मैचों के बाद 14 अंक हैं.

पोजिशन टीम मैच जीत हार कोई नतीजा नहीं पाइंट्स नेट रन रेट
1. गुजरात टाइटंस 11 8 3 16 0.793
2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 16 0.482
3. पंजाब किंग्स 11 7 3 1 15 0.376
4. मुंबई इंडियंस 12 7 5 14 1.156
5. दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 1 13 0.362
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 5 1 11 0.249
7. लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 10 -0.469
8. सनराइजर्स हैदराबाद 11 3 7 1 7 -1.192
9. राजस्थान रॉयल्स 12 3 9 6 -0.718
10. चेन्नई सुपर किंग्स 11 2 9 4 -1.117

बारिश के बाद मैच में क्या हुआ?

बता दें कि 12 बजकर 25 मिनट कट ऑफ टाइम था. लेकिन तभी बारिश रुक गई और फिर मैदान पर राहुल तेवतिया और आशीष नेहरा मैदान पर आ गए. दोनों ने अंपायरों से मैच शुरू करने की अपील की. ऐसे में धीरे धीरे मुंबई के खिलाड़ी मैदान पर आए और फिर अंत में गुजरात को DLS के तहत जो स्कोर मिला वो ये था कि 1 ओवर में 15 रन. क्रीज पर राहुल तेवतिया और जेराल्ड कोएट्जिया थे. वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर थे. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन के सबसे रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 3 विकेट से बाजी मार ली.

KKR के कोच की खिलाड़ियों को सख्त हिदायत, धोनी के शोर में खो मत जाना, बोले- जब आप मैच में...