IPL 2025 Points Table Update : गुजरात ने दिल्ली से छीना नंबर वन का ताज, राजस्थान की हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

IPL 2025 Points Table Update : गुजरात ने दिल्ली से छीना नंबर वन का ताज, राजस्थान की हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
विकेट लेने के बाद कप्तान शुभमन गिल के साथ जश्न मनाते सिराज

Story Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन की पॉइंट्स टेबल

गुजरात ने राजस्थान को दी मात

आईपीएल 2025 सीजन का 23वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान को अपने घर में बुरी तरह रौंदने से गुजरात की टीम दूसरे पायदान से जीत के साथ सीधे टॉप स्थान पर आ गई है. उसने दिल्ली कैपिटल्स को टॉप स्थान से खिसका दिया है. लगातार चार जीत से उनके खाते में सबसे अधिक आठ अंक हो गए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को पांचवें मैच में तीसरी हार मिली तो उनकी टीम सातवें स्थान पर ही बनी हुई है.

IPL 2025 POINTS TABLE

टीम मैच जीत हार रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 5 4 1 1.413 8
2. दिल्ली कैपिटल्स 3 3 0 1.257 6
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 3 1 1.015 6
4. पंजाब किंग्स 4 3 1 0.289 6
5.लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0.078 6
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 5 2 3 -0.056 4
7. राजस्थान रॉयल्स 5 2 3 -0.733 4
8. मुंबई इंडियंस 5 1 4 -0.010 2
9. चेन्नई सुपर किंग्स 5 1 4 -0.889 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 5 1 4 -1.629 2

 

ये भी पढ़ें :-