IPL 2025 Points Table Update : हैदराबाद को रौंदकर गुजरात ने किया धमाल, पॉइंट्स टेबल में RCB को छोड़ा पीछे

IPL 2025 Points Table Update : हैदराबाद को रौंदकर गुजरात ने किया धमाल, पॉइंट्स टेबल में RCB को छोड़ा पीछे
पैट कमिंस

Highlights:

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल

गुजरात ने हैदराबाद को दी मात

आईपीएल 2025 सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के हार का क्रम जारी है. हैदराबाद का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से गुजरात के सामने फ्लॉप रहा. जिससे उनकी टीम 152 रन ही बना सकी और उनको इस सीजन की लगातार चौथी हार मिली. जिससे हैदराबाद की टीम अंकतालिका में दसवें पायदान पर बनी हुई है. वहीं गुजरात की टीम ने चौथे मैच में तीसरी जीत दर्ज की और छह अंक के साथ उनकी टीम तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है. 

हैदराबाद पर मंडराया बड़ा खतरा 

सनराइजरस हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में 286 रन का विशाल टोटल बनाकर धमाकेदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद से हैदराबाद की टीम 200 रन भी नहीं बना सकी है. खराब बैटिंग के चलते हैदराबाद की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. अब हैदराबाद की टीम ने जीत की तरफ कदम नहीं बढ़ाया तो पिछले सीजन रनरअप रहने वाली ये टीम बहुत जल्द प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. 

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल :- 

टीम  मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 1.320 6
2. गुजरात टाइटंस 4 3 1 1.031 6
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 2 1 1.149 4
4. पंजाब किंग्स  3 2 1 0.074 4
5. कोलकाता नाइट राइडर्स  
4 2 2 0.070 4
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 4 2 2 0.048 4
7. राजस्थान रॉयल्स 4 2 2 -0.185 4
8. मुंबई इंडियंस  4 1 3 0.108 2
9. चेन्नई सुपर किंग्स 3 1 2 -0.771 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 5 1 4 -1.612 2

 

ये भी पढ़ें :-