IPL 2025 Points Table Update : RCB ने घर पर दर्ज की पहली जीत तो राजस्थान का खेल खत्म! जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2025 Points Table Update : RCB ने घर पर दर्ज की पहली जीत तो राजस्थान का खेल खत्म! जानें अंकतालिका का हाल
विराट कोहली

Story Highlights:

आरसीबी ने राजस्थान को हराया

आईपीएल 2025 सीजन की अंकतालिका

Indian Premier League 2025 Points Table : आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी ने आखिरकार घर में तीन मैच हारने के बाद पहली जीत का स्वाद चखा. आरसीबी ने नौवें मैच में छठी जीत दर्ज की और 12 अंक लेकेर उनकी टीम चौथे से तीसरे पायदान पर आ गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए अब आईपीएल 2025 सीजन लगभग समाप्त हो चुका है और उनकी टीम सातवीं हार से आठवें पायदान पर है. 

आरसीबी प्लेऑफ से दो कदम दूर 


आरसीबी की बात करें तो विराट कोहली के फॉर्म के चलते उनकी टीम काफी शानदार क्रिकेट खेल रही है. आरसीबी ने नौंवें मैच में छठी जीत दर्ज की. जिससे उसके भी प्लेऑफ में जाने का रास्ता आसान नजर आ रहा है. बेंगलुरु को अब प्लेऑफ में जाने के लिए बाकी पांच मैचों में कम से दो और मुकाबले जीतने होंगे. 

राजस्थान लगभग प्लेऑफ से बाहर 


वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उनके लिए आईपीएल 2025 सीजन लगभग समाप्त हो गया है. राजस्थान की टीम को नौवें मैच में सातवीं हार मिली. जिसके साथ ही उनके लिए प्लेऑफ़ के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. राजस्थान अगर बाकी के पांच मुकाबले जीत भी लेती है तो वह अधिकतम 14 अंक तक जा सकेगी. जिससे बात नहीं बनने वाली है.
 

IPL 2025 पाइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार नेट रन रेट पाइंट्स
1. गुजरात टाइटंस 8 6 2 1.104 12
2. दिल्ली कैपिटल्स  8 6 2 0.657 12
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 6 3 0.482 12
4. मुंबई इंडियंस  9 5 4 0.673 10
5. पंजाब किंग्स 8 5 3 0.177 10
6. लखनऊ सुपर जायंट्स 9 5 4 -0.054 10
7. कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 0.212 6
8. राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 -0.633 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 8 2 6 -1.361 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 8 2 6 -1.392 4

 

ये भी पढ़ें :-