IPL 2025 Points Table Update : राजस्थान ने रोमांचक मैच में चेन्नई को हराकर खोला जीत का खाता, जानें अंकतालिका में CSK का हाल

IPL 2025 Points Table Update : राजस्थान ने रोमांचक मैच में चेन्नई को हराकर खोला जीत का खाता, जानें अंकतालिका में CSK का हाल
नितीश राणा और महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन की पॉइंट्स टेबल

चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच के बाद बदली अंकतालिका

आईपीएल 2025 सीजन में रविवार यानि 30 मार्च के दिन डबल हेडर मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत का क्रम जारी रखा और अपने दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. जिससे दिल्ली की टीम के नाम भी चार अंक हो गए हैं. वहीं हैदराबाद की टीम को तीसरे मैच में दूसरी हार मिली. जबकि इसके अलावा शाम के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को राजस्थान रॉयल्स से हार मिली. जिससे चेन्नई की टीम आठवें पायदान से 7वें पायदान पर आ गई. इसके अलावा राजस्थान ने पहली जीत से खाता खोला और उनकी टीम 10वें पायदान से 9वें पायदान पर आ गई है.

प्लेऑफ में जाने के लिए टीमों को क्या करना होगा ?

आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) के अंतर्गत सभी 10 टीमों के बीच प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाते हैं. जबकि मैच रद्द होने के मामले में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता जाता है. आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में 10 टीमों के बीच टॉप करने वाली चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती हैं. जिसमें टॉप-2 टीमों के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाता है. इसमें जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाती है, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में जगह मिलती है. इसके अलावा नंबर तीन और चार पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है. जिसमें हारने वाली टीम बाहर और जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में जगह बनाती है. अब क्वालिफायर-2 की विजेता टीम के जरिए दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिलती है. जिसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाता है.

आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) :- 

 
टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
आरसीबी  2 2 0 2.266 4
दिल्ली कैपिटल्स 2 2 0 1.320 4
लखनऊ  2 1 1 0.963 2
गुजरात  2 1 1 0.625 4
पंजाब किंग्स  1 1 0 0.550 2
केकेआर  2 1 1 -0.308 2
चेन्नई सुपर किंग्स  2 1 1 -1.013 2
हैदराबाद  3 1 2 -0.871 2
राजस्थान रॉयल्स 3 1 2 -1.112 2
मुंबई इंडियंस  2 0 2 -1.163 0