IPL 2025 Points Table Update: पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद ऐसे बदली आईपीएल पॉइंट्स टेबल, इस टीम की हुई मौज

IPL 2025 Points Table Update: पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद ऐसे बदली आईपीएल पॉइंट्स टेबल, इस टीम की हुई मौज
IPL points table

Story Highlights:

IPL 2025 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स अभी भी सबसे ऊपर है.

IPL 2025 Points Table में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे है.

IPL 2025 Points Table में पंजाब किंग्स चौथे और चेन्नई सुपर किंग्स नौवें नंबर पर है.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में 8 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए और इनके बाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिले. हालांकि अभी भी दिल्ली कैपिटल्स का दबदबा बरकरार है और वह अंक तालिका के शीर्ष पर मौजूद है. 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स व लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स व चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल के बीच में हेरफेर हुआ. लखनऊ की टीम अब एक पायदान ऊपर पांचवें नंबर पर आ गई जबकि कोलकाता छठे स्थान पर खिसक गई. पंजाब पहले की तरह ही चौथे और चेन्नई नौवें नंबर पर बनी हुई है.

दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ ने आखिरी गेंद तक चली लड़ाई में कोलकाता को चार रन से मात दी. पहले बैटिंग करते हुए उसने निकोलस पूरन (87) और मिचेल मार्श (81) की दमदार पारियों के बूते तीन विकेट पर 238 रन का स्कोर खड़ा किया. इन दोनों ने मिलकर 13 छक्के जड़े. इसके जवाब में कोलकात की टीम सात विकेट पर 234 ही बना सकी. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61, वेंकटेश अय्यर ने 45 और रिंकू सिंह ने नाबाद 38 रन बनाए. आखिरी ओवर में कोलकाता को 24 रन चाहिए थे लेकिन 20 ही बन पाए.

पंजाब ने चेन्नई को पीटा

 

चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबले में भी रनों की बारिश हुई दोनों टीमों ने 200 प्लस के स्कोर बनाए. पंजाब ने युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य के दम पर 219 रन का स्कोर बनाया. इस बल्लेबाज ने करियर का पहला आईपीएल शतक ठोका जो 39 गेंद में आया. उन्होंने सात चौके व नौ छक्के लगाते हुए 42 गेंद में 103 रन की पारी खेली. उनके अलावा शशांक सिंह ने 52 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से डेवॉन कॉन्वे ने अर्धशतक लगाया और 69 रन बनाए. 

IPL 2025 POINTS TABLE

टीम मैच जीत हार रन रेट पाइंट्स
1. दिल्ली कैपिटल्स 3 3 0 1.257 6
2. गुजरात टाइटंस 4 3 1 1.031 6
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 3 1 1.015 6
4. पंजाब किंग्स 4 3 1 0.289 6
5.लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0.078 6
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 5 2 3 -0.056 4
7. राजस्थान रॉयल्स 4 2 2 -0.158 4
8. मुंबई इंडियंस 5 1 4 -0.010 2
9. चेन्नई सुपर किंग्स 5 1 4 -0.889 2
10. सनराइजर्स हैदराबाद 5 1 4 -1.629 2