IPL 2025 Points Table Update: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, देखिए कौनसी टीम, कहां उछली और फिसली

IPL 2025 Points Table Update: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, देखिए कौनसी टीम, कहां उछली और फिसली
Sunrisers Hyderabad team (PTI Photo)

Story Highlights:

लखनऊ और हैदराबाद दोनों को जीत का फायदा पॉइंट्स टेबल में हुआ.

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 10वें से आठवें नंबर पर आ गई.

दिल्ली कैपिटल्स अभी आईपीएल अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 12 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबलों के बाद फेरबदल देखने को मिले. लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की पंजाब किंग्स पर जीत ने यहां पर बदलाव किए हैं. पॉइंट्स टेबल की टॉपर और फिसड्डी टीम में बदलाव हुआ है. अब दिल्ली कैपिटल्स सबसे ऊपर है तो चेन्नई सुपर किंग्स सबसे नीचे है. वहीं लखनऊ और हैदराबाद को भी फायदा मिला है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब को एक स्थान का नुकसान हुआ तो शुभमन गिल की गुजरात से पहली पॉजीशन छिन गई. ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही लखनऊ अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई तो पैट कमिंस की हैदराबाद आठवें पायदान पर आ गई.

लखनऊ और हैदराबाद की जीत ने पूरी पॉइंट्स टेबल में हलचल मचा दी. गुजरात के नीचे आने से दिल्ली फिर से टॉपर बन गई. लखनऊ तीसरे नंबर पर आई तो चौथे और पांचवें नंबर की टीमों में बदलाव हुआ. केकेआर अब चौथे और आरसीबी पांचवें नंबर पर आ गई. पंजाब को हार के चलते एक स्थान नीचे आना पड़ा. वह अब छठे नंबर पर है. केवल राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीम है जिसे कोई फर्क नहीं पड़ा. वह पहले की तरह ही सातवें नंबर पर है. हैदराबाद दूसरी जीत के साथ आठवें नंबर पर आ गई. इससे मुंबई नौवें और चेन्नई 10वें नंबर पर चली गई. ये दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे कामयाब हैं और पांच-पांच विजेता बनी हैं. मगर इस बार इनके हाल खराब हैं.

IPL 2025 POINTS TABLE

टीम मैच जीत हार रन रेट पाइंट्स
1. दिल्ली कैपिटल्स 4 4 0 1.278 8
2. गुजरात टाइटंस 6 4 2 1.081 8
3. लखनऊ सुपर जायंट्स 6 4 2 0.162 8
4.कोलकाता नाइट राइडर्स 6 3 3 0.803 6
5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 3 2 0.539 6
6. पंजाब किंग्स 5 3 2 0.065 6
7. राजस्थान रॉयल्स 5 2 3 -0.733 4
8. सनराइजर्स हैदराबाद 6 2 4 -1.245 4
9. मुंबई इंडियंस 5 1 4 -0.010 2
10.चेन्नई सुपर किंग्स 6 1 5 -1.554 2

लखनऊ-हैदराबाद कैसे जीते

 

लखनऊ को गुजरात पर जीत एडन मार्करम और निकोलस पूरन के अर्धशतकों के बूते मिली. उसने छह मैचों में चौथी जीत दर्ज की. वहीं हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के पहले आईपीएल शतक के बूते पंजाब किंग्स को आठ विकेट से मात मिली. उसने 246 का लक्ष्य हासिल किया जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज रहा.