IPL 2025 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पहले पायदान से किया रफा- दफा, राजस्थान को तगड़ा नुकसान

IPL 2025 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पहले पायदान से किया रफा- दफा, राजस्थान को तगड़ा नुकसान
जीत के बाद जश्न मनाते ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल

Story Highlights:

दिल्ली की टीम ने सुपर ओवर पर कब्जा कर लिया

दिल्ली ने राजस्थान को हरा दिया

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस साल के आईपीएल के 32वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया. आरआर के कप्तान संजू सैमसन के जरिए पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, मेजबान टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 188 रन बनाए और फिर 4 विकेट पर 188 रन पर रोककर लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया.

घरेलू फैंस के सामने जीत ने दिल्ली को को आईपीएल 2025 अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर पहुंचा दिया है. दूसरी ओर सीजन का अपना पांचवां मैच हारने के बाद, मेन इन पिंक नंबर 8 स्थान पर खिसक गया है.

IPL 2025 POINTS TABLE

टीम मैच जीत हार जीत पाइंट्स
1. दिल्ली कैपिटल्स 6 5 1 0.744 10
2. गुजरात टाइटंस 6 4 2 1.081 8
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 4 2 0.672 8
4. पंजाब किंग्स 6 4 2 0.172 8
5. लखनऊ सुपर जायंट्स 7 3 3 0.086 8
6. कोलकाता नाइट राइडर्स 7 3 3 0.547 6
7. मुंबई इंडियंस 6 2 4 0.104 4
8. राजस्थान रॉयल्स 7 2 5 -0.714 4
9. सनराइजर्स हैदराबाद 6 2 4 -1.245 4
10. चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 -1.276 4

सुपर ओवर में कैसे पहुंचा मैच?

आखिरी 6 गेंदों की बात करें तो स्टार्क की पहली गेंद पर हेटमायर ने सिर्फ 1 रन लिए. इसके बाद जुरेल स्ट्राइक पर आए और जुरेल भी 1 ही रन बना पाए. स्टार्क लगातार गेंद को यॉर्कर लेंथ पर डाल रहे थे जिससे बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने में दिक्कत हो रही थी. तीसरी गेंद पर हेटमायर ने 2 रन लिए. वहीं चौथी गेंद पर फिर उन्होंने दो रन लिए. बार बार बाउंड्री की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वो कामयाब नहीं हो पा रहे थे. अब दो गेंदों पर 3 रन बनाने थे. 5वीं गेंद पर हेटमायर ने 1 रन बनाए और फिर आखिरी गेंद पर स्टार्क ने जुरेल को रनआउट करा दिया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच स्कोर बराबरी पर पहुंच गया और मैच सुपर ओवर में चला गया.

कैसा रहा सुपर ओवर?

सुपर ओवर में राजस्थान ने चौथी और पांचवीं गेंद पर दो रन आउट जो रियान पराग और यशस्वी जायसवाल थे. इस तरह टीम ने 11 रन बनाए, जिसका मतलब था कि एक गेंद शेष रहते टीम की पारी खत्म हो गई. जवाब में, दिल्ली ने कोई गलती नहीं की क्योंकि केएल राहुल ने संदीप शर्मा की दो चौके (एक चौका, एक छक्का) लगाकर सिर्फ चार गेंदों में अपनी जीत पूरी कर ली.

DC vs RR: IPL 2025 का पहला सुपर ओवर, मिचेल स्टार्क ने 6 गेंदों में पलटा खेल, राजस्थान के बल्लेबाजों को नहीं बनाने दिए 9 रन