IPL 2025 Purple Cap standings: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लेकर तीसरे स्‍थान पर पहुंचे वरुण चक्रवर्ती, अब इन गेंदबाजों से पर्पल कैप की जंग

IPL 2025 Purple Cap standings: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लेकर तीसरे स्‍थान पर पहुंचे वरुण चक्रवर्ती, अब इन गेंदबाजों से पर्पल कैप की जंग
वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लिए.

पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्‍थान पर पहुंचे.

खलील अहमद टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्‍टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लेकर आईपीएल 2025 की पर्पल कैप की रेस में सीधे तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम 16.4 ओवर में 120 रन पर ही सिमट गई. हैदराबाद को 80 रन से रौंदने में वैभव अरोड़ा के साथ साथ वरुण चक्रवर्ती का भी बहुत बड़ा योगदान रहा. अरोड़ा ने 29 रन पर तीन विकेट और चक्रवर्ती ने 22 रन पर तीन विकेट लिए .

चक्रवर्ती के इसी के साथ 4 मैचों में कुछ 6 विकेट हो गए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्‍थान पर पहुचं गए हैं. उनसे आगे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के नूर अहमद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मिचेल स्‍टार्क हैं. चक्रवर्ती की एंट्री से खलील अहमद टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. वह तीन मैचों में छह विकेट के साथ छठे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. बेहतर इकनॉमी के आधार चक्रवर्ती जॉश हेजलवुड, साई किशोर,  खलील अहमद, वैभव अरोड़ा , शार्दुल ठाकुर के बराबर छह विकेट होने के बावजूद उनसे आगे हैं.  वही वैभव 3 मैचों में कुछ छह विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में सातवें स्‍थान पर हैं.

ये भी पढ़ें : 'हर गेंद पर छक्‍का मारना अग्रेशन नहीं होता', कोलकाता की जीत के बाद वेंकटेश अय्यर की SRH के बल्लेबाजों को सलाह

पर्पल कैप की रेस

खिलाड़ी मैच विकेट
नूर अहमद 3 9
मिचेल स्‍टार्क 2 8
वरुण चक्रवर्ती 4 6
जॉश हेजलवुड 3 6
साई किशोर 3 6

शार्दुल के पास पर्पल कैप हासिल करने का मौका

हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर के पास एक बार फिर पर्पल कैप हासिल करने का मौका है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में अगर वह चार विकेट और ले लेते हैं तो वह नूर अहमद को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएंगे. 


आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले की बात करें तो वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे और रिंकू सिंह की पारी तूफानी की बदौलत कोलकाता ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए. अय्यर और रघुवंशी दोनों ने फिफटी लगाई. जवाब में उतरी हैदराबाद ने वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा के आगे घुटने टेक दिए. हैदराबाद के लिए सबसे ज्‍यादा 33 रन हेनरिक क्‍लासन ने बनाए.