मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में टॉप पांच गेंदबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोलकाता की बैटिंग लाइन अप को तहस नहस करने वाले मुंबइ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने रिकॉर्ड चार विकेट लेकर
मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं. हालांकि वह टॉप 5 में जगह बनाने से काफी दूर हैं. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के गेंदबाज नूर अहमद के पास पर्पल कैप है. तीन मैचों में उन्होंने नौ विकेट लिए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी इस दौड़ में शामिल हैं.उन्होंने सिर्फ दो मैचों में छह विकेट लिए हैं. उनके पास पंजाब किंग्स के खिलाफ एक अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में एक बार फिर पर्पल हासिल करने का मौका है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट लेकर वह पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए थे, मगर इसके बाद नूर अहमद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए शार्दुल ठाकुर को पछाड़ दिया. पर्पल कैप के लिए टॉप 5 तो क्या टॉप 10 की रेस में पंजाब किंग्स का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है. टॉप 5 में चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के दो दो गेंदबाज और लखनऊ का एक गेंदबाज शामिल है.
28वें पर पंजाब किंग्स का गेंदबाज
पपल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह 28वें नंबर पर है. पंजाब ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ सिर्फ एक मैच खेला है. उनके स्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ पंजाब की जीत में 36 रन देकर दो विकेट लिए थे और वह इसी के साथ 28वें नंबर पर हैं. उनके पास अपनी पोजीशन सुधारने का मौका है.