IPL 2025 Purple Cap standings: कोहली को आउट कर पंड्या ने की टॉप 5 में एंट्री, मामूली अंतर से नंबर एक से चूके

IPL 2025 Purple Cap standings: कोहली को आउट कर पंड्या ने की टॉप 5 में एंट्री, मामूली अंतर से नंबर एक से चूके
हार्दिक

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर पहुंचे.

पंड्या के नाम 4 मैचों में 10 विकेट हैं.

आरसीबी के खिलाफ पंड्या ने दो विकेट लिए.

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2025 की पर्पल कैप की रेस में लंबी छलांग दी है. पंड्या ने जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को आउट किया, व‍ह पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में शामिल हो गए. इसके बाद उन्‍होंने एक और विकेट लेकर दूसरे स्‍थान पर कब्‍जा कर दिया. पंड्या के टॉप पर मौजूद नूर अहमद के बराबर 10 विकेट हो गए हैं. वह इकॉनमी रेट में अंतर के चलते नंबर एक बनने से चूक गए. 
हालांकि इस मुकाबले में पंड्या की मुंबई इंडियंस को बेंगलुरु के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.

आरसीबी ने पांच बार की चैंपियन को 222 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब  में मुंबई इंडियंस 9 विकेट र 209 रन ही बना पाई. पंड्या ने कोहली के अलावा लियम लिविंगस्‍टन का भी शिकार किया. पंड्या के दूसरे स्‍थान पर आने से मोहम्‍मद सिराज, मिचेल स्‍टार्क और साई किशोर को एक एक स्‍थान फिसल गए है. वहीं खलील अहमद टॉप 5 से  बाहर हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें:  वनडे ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोट के कारण दो धुरंधर बाहर, तीन को पहली बार मिला मौका

पर्पल कैप की रेस

खिलाड़ी मैच विकेट
नूर अहमद 4 10
हार्दिक पंड्या 4 10
मोहम्‍मद सिराज 4 9
मिचेल स्‍टार्क 3 9
साई किशोर 4 8

पर्पल कैप की लिस्‍ट में 4 मैचों में 7 विकेट के साथ 8वें नंबर पर मौजूद शार्दुल ठाकुर के पास टॉप 5 में फिर से आने का मौका है.कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार को ईडन गार्डंस में खेले जाने  वाले मुकाबले में ठाकुर अगर तीन विकेट और ले लेते हैं तो उनकी टॉप 5 में एंट्री हो जाएगी. वहीं 11वें स्‍थान पर मौजूद कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती को भी टॉप 10 में शामिल होने के लिए एक विकेट और चाहिए. उनके नाम अभी 4 मैचों में छह विकेट है.कोलकाता के वैभव अरोड़ा भी छह विकेट के साथ 14वें स्‍थान पर हैं.