IPL 2025 Purple Cap standings: विकेटों में अहमद का 'नूर' बरकरार, स्टार्क से फिसला टॉपर बनने का मौका, कुलदीप यादव की बड़ी छलांग

IPL 2025 Purple Cap standings: विकेटों में अहमद का 'नूर' बरकरार, स्टार्क से फिसला टॉपर बनने का मौका, कुलदीप यादव की बड़ी छलांग
Axar Pate with Kuldeep Yadav (Getty)

Story Highlights:

IPL पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद अभी भी सबसे आगे हैं.

नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में पांच मैच खेले हैं और 11 विकेट चटकाए हैं.

कुलदीप यादव ने आरसीबी के दो विकेट लेते हुए टॉप-10 में जगह बना ली.

IPL 2025 Most Wickets: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के बाद भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर बदलाव नहीं हुआ. मिचेल स्टार्क के पास सबसे ऊपर जाने का मौका था लेकिन दिल्ली के लिए खेल रहे इस पेसर की आरसीबी के बल्लेबाजों ने कुटाई और एक भी विकेट नहीं दिया. ऐसे में आईपीएल 2025 पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद अभी भी सबसे आगे हैं. उन्होंने पांच मैच खेले हैं और 11 विकेट चटकाए हैं. आरसीबी के खिलाफ दो विकेट लेने के बाद दिल्ली के कुलदीप यादव टॉप-10 में आ गए. उनके अलावा ऊपर कोई बदलाव नहीं हुआ.

IPL 2025 Purple Cap Full List यहां देखिए

नूर अहमद के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और चेन्नई के खलील अहमद के नाम आते हैं. इन चारों ने अभी तक 10-10 विकेट लिए हैं. इस तरह से आईपीएल के 24 मैचों के बाद पांच गेंदबाज ऐसे हैं जो 10 या इससे ऊपर विकेट ले चुके हैं. इसमें गुजरात और चेन्नई का दबदबा है जिनके दो-दो गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं. टॉप-10 में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ गुजरात के तीन बॉलर आते हैं. 

आईपीएल 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर

 

खिलाड़ी मैच विकेट इकॉनमी
नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) 5 11 8.33
हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) 5 10 8.57
आर साई किशोर (गुजरात टाइटंस) 5 10 7.25
मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस) 5 10 7.70
खलील अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स) 5 10 8.25
मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स) 5 9 9.47
शार्दुल ठाकुर (लखनऊ सुपर जायंट्स)  5 9 10.82
कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स) 3 8 5.56
प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस) 5 8 7.05
जॉश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 5 8 8.65

IPL 2025 में गेंदबाजों में कड़ा मुकाबला

 

 

आईपीएल 2025 में अभी तक गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप के लिए कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है. चार बॉलर 10 विकेट ले चुके हैं तो दो ने नौ-नौ और तीन ने आठ-आठ विकेट लिए हैं. इस तरह से अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कौनसे बॉलर का दबदबा रहेगा. पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-10 गेंदबाजों में से केवल तीन ही स्पिनर हैं. बाकी सात तेज गेंदबाज हैं. स्टार्क और पंड्या ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने इस सीजन पांच-पांच विकेट एक मुकाबले में लिए हैं.