कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले की शुरुआत के साथ आईपीएल 2025 का एक बार फिर आगाज हो रहा है. आईपीएल को भारत- पाकिस्तान जंग के चलते बीच में रोक दिया गया था. लेकिन इस बीच फैंस के लिए एक और बुरी खबर है. मैच पर बारिश का साया है. मैच में 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. वहीं स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि बारिश के चलते मैच को रद्द किया जा सकता है.
'विराट कोहली 18 साल बाद उठाएंगे IPL ट्रॉफी', सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - RCB के ड्रेसिंग रूम में...
रद्द हुआ मैच को केकेआर हो जाएगी बाहर
बता दें कि अगर बारिश के चलते मैच धुलता है और नतीजा नहीं आ पाता है तो इससे दोनों टीमों को भारी नुकसान हो सकता है. केकेआर की टीम यहां टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. केकेआर की टीम पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. टीम को 11 पाइंट्स हैं और टीम का नेट रन रेट +0.193 है. टीम ने अब तक 12 मैचों में सिर्फ 5 में जीत हासिल की है.
बता दें कि अगर दोनों टीमों के बीच मैच रद्द होता है तो आरसीबी को एक पाइंट मिलेगा. ऐसे में टीम टेबल में टॉप पर चली जाएगी. लेकिन इससे टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाएगी. टीम को टॉप 4 में पहुंचने के लिए एक और जीत हासिल करनी होगी.
आरसीबी की टीम फिलहाल 16 पाइंट्स और +0.482 के नेट रन रेट के साथ टीम ने 11 मैचों में 8 में जीत हासिल की है. टीम ने अब तक सीजन के सभी बाहरी मुकाबले जीते हैं. टीम को घर पर तीन मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है. आरसीबी ने इस सीजन में केकेआर को ओपनिंग मुकाबले में 7 विकेट से हराया था.
बता दें कि टॉप में पहुंचने के लिए 7 टीमों के बीच जंग है. और जैसे जैसे टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है ये टक्कर और तगड़ी होती जा रही है. केकेआर ने टीम ने अब तक तीन बार आईपीएल खिताब जीता है. वहीं आरसीबी की टीम को अभी बी पहली बार ट्रॉफी जीत की तलाश है.