IPL 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें तय, दिल्ली को हराकर मुंबई ने बनाई जगह, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले ?

IPL 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें तय, दिल्ली को हराकर मुंबई ने बनाई जगह, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले ?
मुंबई इंडियंस

Story Highlights:

आईपीएल प्लेऑफ की चार टीमें तय

दिल्ली को हराकर मुंबई ने बनाई जगह

IPL 2025 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस जब पहले पांच मैचों में चार मैच हार चुकी थी. उसके बाद मुंबई ने वापसी की रफ्तार पकड़ी और उसके बाद लगातार छह मुकाबले जीते. जिससे मुंबई की टीम प्लेऑफ़ के करीब आई और फिर करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर मुंबई ने अब प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है. 

प्लेऑफ में जानें वाली चार टीमें 

दिल्ली कैपिटल्स के सामने जैसे ही मुंबई ने अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में जीत हासिल की. इसके साथ ही आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ़ में जाने वाली चार टीमें तय हो गईं. जिसमें गुजरात, आरसीबी, पंजाब के बाद अब मुंबई इंडियंस ने भी जगह बना ली हैं. हालांकि अभी तक किसी भी टीम के लीग स्टेज के मुकाबले तय नहीं हुए हैं तो टीमों के स्थान निश्चित नहीं हुए हैं. 

प्लेऑफ का क्या है शेड्यूल और कहां होंगे मुकाबले ?

आईपीएल 2025 की अंकतालिका में टॉप-2 पर फिनिश करने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर मैदान में 29 मई को खेला जाएगा. इसके बाद क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में तो इसमें हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 में जायेगी. वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा. एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का क्वालीफायर-2 में मुकाबला एक जून को अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा और उसके बाद फाइनल मुकाबला भी तीन जून को अहमदाबाद के मैदान में होगा.

आईपीएल प्लेऑफ का शेड्यूल :- 

29 मई  क्वालीफायर -1  मुल्लांपुर 
30 मई  एलिमिनेटर  मुल्लांपुर 
01 जून   क्वालीफायर -2  अहमदाबाद 
03 जून फाइनल  अहमदाबाद 

 

ये भी पढ़ें :-