IPL 2025 सीजन एक सप्ताह बाद शुरू होगा या नहीं? राजीव शुक्ला ने कहा - BCCI अभी तो....

IPL 2025 सीजन एक सप्ताह बाद शुरू होगा या नहीं? राजीव शुक्ला ने कहा - BCCI अभी तो....
एमएस धोनी और राजीव शुक्ला

Story Highlights:

एक सप्ताह के लिए स्थगित आईपीएल

आईपीएल 2025 सीजन का अब क्या होगा ?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव का सीधा असर दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर पड़ा. आईपीएल 2025 सीजन को लाइव मैच के बीच रोका गया और उसके बाद इसे अब बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है. ऐसे में आईपीएल एक सप्ताह बाद कहां और कब होगा इसको लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव  शुक्ला ने बड़ा बयान दिया. 


राजीव शुक्ला ने क्या कहा ?

आईपीएल 2025 सीजन स्थगित होने के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

अभी तो आईपीएल एक सप्ताह के लिए स्थगित है और बाद में स्थिति देखकर चर्चा करके फैसले लेंगे कि बाकी के मैच कैसे और कब कराना है. हमें अपनी आर्मी पर गर्व है और बीसीसीआई सेना व सरकार के साथ है.

राजीव शुक्ला ने आईपीएल खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कहा, 

हम सभी हितधारकों से बात करेंगे और देखेंगे कि मैच कैसे आयोजित किए जाते हैं. विदेशी खिलाड़ी खुद तय करेंगे कि उनको रुकना है या अपने देश वापस जाना चाहते हैं. लगातार बढ़ते तनाव के चलते हमने फैसला किया है कि आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना ही सही रही. अब इसके आगे का कार्यक्रम और अंतिम फैसला गवर्निंग काउंसिल के द्वारा लिया जाएगा.

आईपीएल 2025 सीजन के कितने मैच बाकी ?


आईपीएल 2025 सीजन की बात करें तो इसे अभी एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद भी अगर हालात अनुकूल नहीं हुए तो आईपीएल को किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है या फिर इसे सितंबर माह में कराया जा सकता है. आईपीएल 2025 सीजन के अभी 16  मैच बाकी हैं और बीसीसीआई इसे जल्द से जल्द कराने को लेकर हर संभव प्रयास करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :-