शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे थे. लेकिन अब इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. आईपीएल के इस सीजन दो मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए वे छह विकेट ले चुके हैं. शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिला है. उन्होंने दो मैच के बाद पर्पल कैप पहनकर कहा कि क्रिकेट में सब कुछ होता है. शार्दुल ने मौका देने के लिए लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि जब आईपीएल ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा तब जहीर खान ने उन्हें फोन किया था.
शार्दुल ने आईपीएल 2025 में लखनऊ के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट लिए थे. तब उन्होंने पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल को चलता किया था. दूसरे मैच में उन्होंने अपने दूसरे ओवर में लगातार दो गेंद में अभिषेक शर्मा और इशान किशन के विकेट चटकाए. इसके बाद डेथ ओवर्स में अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी को आउट किया.
शार्दुल ठाकुर ने अनसॉल्ड रहने पर क्या कहा
हैदराबाद की पारी के बाद शार्दुल ने ऑक्शन में अनसॉल्ड रहने और रिप्लेसमेंट के रूप में खेलने का मौका मिलने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि क्रिकेट में सब कुछ हो सकता है. ऑक्शन में मेरे लिए बुरा दिन नहीं था. किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. बदकिस्मती से कुछ चोटों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे पहले मेरे से संपर्क किया. इसलिए मैंने उन्हें प्राथमिकता दी. जहीर खान ने मुझे कॉल किया था.'
शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट चटकाते ही आईपीएल में अपने 100 शिकार पूरे किए. उन्होंने कहा, 'कभी आपके लिए दिन बुरा होता है और कभी अच्छा. क्रिकेट में सब कुछ देखना होता है. स्कोरशीट पर दर्ज होकर अच्छा लगता है लेकिन मेरे लिए मैच जीतना सबसे अहम हैं. मैं कुछ न कुछ करता रहता हूं. मैं विकेट कॉलम या रन कॉलम में ज्यादा नहीं देखता हूं. मैं बस मैच जिताने वाला खेल दिखाना चाहता हूं. मैं इंपैक्ट डालना चाहता हूं.'