इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. जिस कड़ी में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का भी पूरा शेड्यूल सामने आया गया है. अब जानिए हैदराबाद की टीम का कब और किससे होगा सामना.
पिछले साल फाइनल हारी थी सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात करें तो अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे तूफानी बल्लेबाजों के डम्पर ये टीम पिछले 2024 सीजन में रनरअप रही थी. हैदराबाद की टीम को फाइनल में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन सनराइजरस हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में आईपीएल खिताब जीता था. अब ये टीम पिछले साल रनरअप रहने के बाद आगामी सीजन में खिताब को अपने नाम करना चाहेगी.
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम :- पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, इशान मलिंगा, सचिन बेबी.
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल (IPL 2025, SRH full Schedule)
सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स- 23 मार्च
सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जाइंट्स- 27 मार्च
दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद - 30 मार्च
कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद- 3 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटंस- 6 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स- 12 अप्रैल
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद- 17 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस- 23 अप्रैल
चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद- 25 अप्रैल
गुजरात टाइटंस vs सनराइजर्स हैदराबाद- 2 मई
सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स- 5 मई
सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 10 मई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs सनराइजर्स हैदराबाद - 13 मई
लखनऊ सुपर जाइंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद-18 मई