IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, एक रह चुका है धोनी का साथी

IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, एक रह चुका है धोनी का साथी
आईपीएल मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे

Highlights:

IPL 2025: केकेआर ने नीलामी में तगड़ी टीम बनाई है

KKR Captain: तीन खिलाड़ियों में से एक कोई एक केकेआर का कप्तान बन सकता है

KKR: इसमें रहाणे, अय्यर और रिंकू का नाम शामिल है

कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइज को आईपीएल 2025 में नया कप्तान मिलने वाला है. श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद अब वो पंजाब किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं और उन्हें टीम ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. केकेआर ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा है उनमें से किसी एक को कप्तान भी बनाया जा सकता है. हालांकि अब तक ये ऐलान नहीं हुआ है कि कौन सा खिलाड़ी अगले सीजन में टीम की कप्तानी करेगा. ऐसे में हम आपके लिए उन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें कप्तानी मिल सकती है. 

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे कप्तान बनने की रेस में टॉर पर हैं. इस खिलाड़ी को साल 2025 में केकेआर की कप्तानी दी जा सकती है. दाहिने हाथ के बल्लेबाज को केकेआर ने उनकी बेस कीमत यानी की 1.50 करोड़ रुपए में लिया है. रहाणे सीनियर खिलाड़ी हैं और पूर्व आईपीएल कप्तान भी रह चुके हैं. साल 2018 में वो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. रहाणे टीम इंडिया के भी कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की है.  रहाणे की कप्तानी में ही टीम को साल 2021-21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत मिली थी. लेकिन रहाणे साल 2023 से टीम इंडिया से बाहर हैं.

वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर KKR की अगुआई करने के लिए एक और टॉप दावेदार हैं. मौजूदा आईपीएल चैंपियन ने उन्हें मेगा-नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में साइन किया. भले ही वह KKR की अगुआई करने के लिए प्रमुख दावेदार हैं, लेकिन फ्रेंचाइज इसके खिलाफ जा सकती है क्योंकि इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है. वह अब KKR के स्टार खिलाड़ी हैं और टीम प्रबंधन चाहेगा कि वह बिना किसी कप्तानी के दबाव के खेलें. बैटिंग ऑलराउंडर 2021 में अपने IPL डेब्यू के बाद से KKR के साथ हैं.

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह KKR की अगुआई करने के लिए उम्मीदवारों में से एक हो सकते हैं. वह लंबे समय से KKR के साथ हैं और वह उनकी प्रणाली से अच्छी तरह वाकिफ हैं. रिंकू ने KKR के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टीम की अगुआई करने के लिए काफी सीनियर हैं. अगर रिंकू को कप्तान बनाया जाता है तो वह कप्तानी के लिए एक चौंकाने वाले ऑप्शन होंगे, लेकिन उनके योगदान को देखते हुए वो टॉप के हकदार हैं.

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को कौन बढाएगा आगे? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का लिया नाम

IND vs AUS : 'मैं हर लड़ाई जीतना चाहता हूं', पर्थ में 161 की पारी के बाद यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, दूसरे टेस्ट से पहले बैटिंग का खोला बड़ा राज