आईपीएल 2025 जल्द ही दोबारा से शुरू हो सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस बारे में काम कर रहा है. उसकी तरफ से सभी फ्रेंचाइज से कह दिया गया है कि वे अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करना शुरू कर दे. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 मई तक पंजाब किंग्स के अलावा बाकी सभी फ्रेंचाइज से स्क्वॉड जुटाने को कह दिया गया है. जल्द ही नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान होगा. इसके साथ आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों से कहा कि वे बाकी बचे मैचों को लेकर अपने विदेशी खिलाड़ियों से बात कर लें.
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने मौखिक रूप से सभी फ्रेंचाइज को बता दिया कि आईपीएल को दोबारा शुरू करने के लिए नए शेड्यूल पर काम हो रहा है. इसके बाद टीमों ने अपने विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने की प्लानिंग शुरू कर दी. समझा जाता है कि बीसीसीआई पुराने शेड्यूल के अनुसार 25 मई को ही आईपीएल पूरा करना चाहता है. इसलिए जल्द से जल्द टीमों से खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को कहा गया. साथ ही बीसीसीआई अब ज्यादा से ज्यादा डबल हेडर मुकाबले कराना चाहता है.
दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में लिखा है, 'सभी फ्रेंचाइज से कहा गया है कि अपनी टीम को 13 मई तक जुटा लिया जाए. पंजाब का न्यूट्रल वेन्यू होगा इसलिए उनके बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है. बोर्ड योजना बना रहा है कि डबल हेडर मुकाबले ज्यादा हो जिससे आईपीएल अपने पुराने शेड्यूल पर ही समाप्त हो जाए.'