इंडियन प्रीमियर लीग 2026 मैचों को लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. कहा जा रहा है कि आईपीएल के आगामी सीजन के सभी मैच 18 वेन्यू पर हो सकते हैं. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार ये वेन्यू चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, न्यू चंडीगढ़, हैदराबाद, धर्मशाला, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, जयपुर, बेंगलुरु, पुणे, रायपुर, रांची, नवी मुंबई और तिरुवनंतपुरम हैं.
आरसीबी और राजस्थान के मैचों पर अभी भी सस्पेंस
राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के मैच जयपुर और बेंगलुरु में हो सकते हैं. पुणे, रायपुर और नवी मुंबई भी इस लिस्ट में शामिल है. तमिलनाडु में उस दौरान राज्य का चुनाव होंगे. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ मैच रांची और तिरुवनंतपुरम में हो सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल 2026 शेड्यूल पर काम कर रही है. लेकिन चुनाव आयोग जैसे ही बंगाल और तमिलनाडु चुनावों की तारीख फाइनल करेगा, वैसे ही आईपीएल 2026 का भी शेड्यूल फाइनल हो जाएगा.
बीसीसीआई सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि, हम फिलहाल आईपीएल शेड्यूल पर काम कर रहे हैं. लेकिन हम अभी भी सरकार से तारीख का इंतजार कर रहे हैं. एक बार इसकी पुष्टि होते ही हम शेड्यूल पर काम करना शुरू कर देंगे. सूत्रों ने ये भी बताया कि बोर्ड ने आरसीबी, राजस्थान से आईपीएल 2026 वेन्यू को लेकर फाइनल फैसला लेने के लिए कहा है.

