आईपीएल 2026 से पहले खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर माहौल काफी गर्म है. लगातार किसी न किसी खिलाड़ी के दूसरी फ्रेंचाइज में जाने के दावे किए जा रहे हैं. संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरों के बीच अब वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल को लेकर बातें हो रही हैं. कहा जा रहा है कि ये दोनों अगले सीजन में नई टीम का हिस्सा हो सकते हैं. सुंदर अभी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं तो राहुल दिल्ली कैपिटल्स में हैं. दोनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ही इन टीमों से जुड़े थे.
ऐसी चर्चा थी कि चेन्नई सुपर किंग्स आर अश्विन के संन्यास के बाद सुंदर को लेना चाहती है. उसके पास ऑफ स्पिनर की कमी है. सुंदर तमिलनाडु से ही आते हैं तो बैटिंग भी अच्छी कर लेते हैं. ऐसे में सुंदर को लिया जा सकता है. सीएसके की तरफ से इस खिलाड़ी को लेने की पहल भी हुई थी लेकिन गुजरात टाइटंस ने साफ-साफ मना कर दिया. टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ने सुंदर को ट्रेड करने के विचार को ही खारिज कर दिया. यह संदेश सीएसके को भी दे दिया गया.
सुंदर को गुजरात ने कितनी रकम में लिया था?
सुंदर को गुजरात ने पिछले आईपीएल ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में लिया था. हालांकि आईपीएल 2025 में केवल छह ही मैच खिलाए गए लेकिन गुजरात की तरफ से संकेत है कि यह खिलाड़ी उनकी योजनाओं का हिस्सा है. सुंदर हालिया समय में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. वे अभी टेस्ट में नंबर दो स्पिनर हैं तो टी20 में भी बतौर ऑलराउंडर उन पर काफी भरोसा जताया जा रहा है.
केएल राहुल कोलकाता नाइट राइडर्स में जाएंगे?
वहीं केएल राहुल के कोलकाता नाइट राइडर्स में जाने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि ऐसा नहीं होगा. दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स और समीर रिजवी के बदले में संजू सैमसन को लेने की खबर आने के बाद राहुल के केकेआर में जाने की संभावना बढ़ गई थी. यह दावा इसलिए भी मजबूत बताया गया क्योंकि अभिषेक नायर हाल ही में केकेआर के हेड कोच बने हैं. इस साल की शुरुआत में राहुल और नायर दोनों ने साथ में काम किया था. साथ ही केकेआर के पास अभी भारतीय कीपर और कप्तान के विकल्प की कमी है.

