IPL Auction 2025 : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जहां पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने धमाकेदार जीत दर्ज की. वहीं आईपीएल ऑक्शन 2025 में 23.75 करोड़ की भारी भरकम रकम पाने वाले वेंकटेश अय्यर ने सभी को हैरान कर दिया. आईपीएल नीलामी में मोटी रकम लेने के ठीक बाद अय्यर का बल्ला फिर से गरजा और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 17 गेंदों में चार छक्के उड़ाकर 217 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली.
वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन
वहीं वेंकटेश अय्यर की बात करें तो साल 2021 से वह केकेआर की टीम के कोर मेंबर बने हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 सीजन में 15 मैचों में 370 रन ठोके थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. यही कारण था कि केकेआर ने अपने मैच विनर खिलाड़ी को शामिल करने के लिए सब कुछ झोंक दिया. अय्यर अभी तक आईपीएल के 51 मैचों में 1326 रन बना चुके हैं और उनके नाम तीन विकेट भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-