IPL Auction 2025 में अनसॉल्ड रहे सुपरस्टार विदेशी खिलाड़ी, कमा चुके हैं करोड़ों रुपये, दो ने तो संभाली है कप्तानी

IPL Auction 2025 में अनसॉल्ड रहे सुपरस्टार विदेशी खिलाड़ी, कमा चुके हैं करोड़ों रुपये, दो ने तो संभाली है कप्तानी
David Warner IPL 2024

Highlights:

आईपीएल 2025 अनसॉल्ड प्लेयर्स में खिताब जीत चुका कप्तान भी शामिल रहा.

डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे.

आईपीएल 2025 ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइज ने 182 खिलाड़ी लिए.

आईपीएल ऑक्शन 2025 में दो दिन तक 10 फ्रेंचाइज ने खिलाड़ियों को लेने के लिए दांव लगाए. इस दौरान 639 करोड़ रुपये के करीब खर्च हुए और 182 खिलाड़ियों को लिया गया. लेकिन कुछ नाम ऐसे भी रहे जो ऑक्शन में अनसॉल्ड रह गए. इनमें पांच सुपर स्टार विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहे. इनमें से दो तो कप्तान रह चुके हैं और एक के नेतृत्व में आईपीएल ट्रॉफी जीती जा चुकी है. लेकिन आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. इनमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो जैसे नाम आते हैं.

आईपीएल 2025 ऑक्शन कई मायनों में चौंकाना वाला रहे. इसमें शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ जैसे भारतीय नाम भी अनसॉल्ड रहे. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने मौज काटी और ये सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ियों में शामिल हो गए. अब जानिए कौनसे बड़े विदेशी नाम अनसॉल्ड रहे.

IPL Auction 2025 रहने वाले बड़े विदेशी खिलाड़ी

 

डेविड वॉर्नर- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है. इस बार खाली हाथ रहा. वॉर्नर दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. वे पिछली बार दिल्ली के साथ थे. उनकी कप्तानी में 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. वॉर्नर दिल्ली के कप्तान भी रहे हैं.

केन विलियमसन- न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन इस बार आईपीएल ऑक्शन में खाली हाथ रहे. लगातार चोटिल रहना उनके खिलाफ गया. वे पिछली बार गुजरात टाइटंस के साथ थे. विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है और उनके नेतृत्व में टीम 2018 में फाइनल में पहुंची थी. 

जॉनी बेयरस्टो- इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज पर इस बार किसी ने दांव नहीं लगाया. बेयरस्टो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे. इससे पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं. उनका आईपीएल में प्रदर्शन ठीकठाक सा रहा है. निरंतरता की कमी और हालिया फॉर्म ने उनका काम बिगाड़ा.

डेरिल मिचेल- न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये लिया था. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए थे. अबकी बार मिचेल पर किसी ने दांव नहीं लगाया. वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

अल्जारी जोसेफ- वेस्ट इंडीज का यह पेसर आईपीएल में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसे फ्रेंचाइज का हिस्सा रहा है. पिछले सीजन वे आरसीबी में थे जहां उन्हें 11.50 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन साधारण प्रदर्शन के चलते इस बार उनके लिए दरवाजे बंद हो गए.