'IPL ने मेरी जिंदगी बदल दी', दिल्ली कैपिटल्स के लिए 50 लाख की रकम से खेलने लेने वाले ऑलराउंडर विपराज निगम ने क्यों कहा ऐसा ?

'IPL ने मेरी जिंदगी बदल दी', दिल्ली कैपिटल्स के लिए 50 लाख की रकम से खेलने लेने वाले ऑलराउंडर विपराज निगम ने क्यों कहा ऐसा ?
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शॉट लगाते विपराज निगम

Story Highlights:

विपराज निगम ने खोला बड़ा राज

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन मचाया धमाल

आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का करो या मरो के मैच में मुंबई इंडियंस से सामान होना है. इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में गेंद और बल्ले से धमाल मचाने वाले विपराज निगम ने आईपीएल में खेलने के अनुभव को साझा करते हुए बड़ा बयान दिया. 


विपराज निगम ने क्या कहा ?

दिल्ली कैपिटल्स ने विपराज निगम को 50 लाख की रकम देकर शामिल किया था. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आने वाले विपराज ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलने को लेकर कहा, 

जीवन में कई बदलाव आए हैं और आईपीएल से चीजें काफी बदल जाती हैं. आपकी इतने सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है और इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है. मेरे लिये ये नया अनुभव है और मैं अपने खेल में इस सीख पर अमल करने की कोशिश करूंगा.


विपराज ने आगे कहा, 

जब मुझे दिल्ली टीम ने चुना और उससे पहले भी मैने अपने कोचों और प्रबंधन से बात की. उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि वे मुझे हरफनमौला के रूप में देखते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट और लीग में मेरी बल्लेबाजी देखी और संदेश साफ था कि दो से चार ओवर फेंकने के अलावा मुझे बल्लेबाजी पर भी फोकस करना है. मैं बल्लेबाज के तौर पर गया था लेकिन मैने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर फोकस किया.

विपराज ने झटके नौ विकेट 


वहीं विपराज की बात करें तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन अभी तक 12 मैचों में नौ विकेट ले चुके हैं और उनके बल्ले से 122 रन निकले हैं. इतना ही नहीं कोई मौकों पर नीचे बल्लेबाजी करते हुए विपराज ने शानदार पारी खेली है. जिससे दिल्ली की टीम उनको अगले सीजन के लिए भी टीम में बनाए रख सकती है. 

ये भी पढ़ें :-