IPL 2025 में बनने वाला है 300 का स्कोर! MI vs SRH मुकाबले में इतिहास बनने की हो गई भविष्यवाणी

IPL 2025 में बनने वाला है 300 का स्कोर! MI vs SRH मुकाबले में इतिहास बनने की हो गई भविष्यवाणी
पैट कमिंस और हार्दिक पंड्या. (@BCCI)

Story Highlights:

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाए थे.

आईपीएल 2025 का सर्वोच्च टोटल हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खड़ा किया था.

आईपीएल इतिहास का पहला 300 रन का स्कोर 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में बन सकता है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान ऐसा होने की भविष्यवाणी साउथ अफ्रीका के दिग्गज रहे डेल स्टेन ने की है. उन्होंने 23 मार्च को ट्वीट कर ऐसा अनुमान लगाया था. डेल स्टेन ने जब आईपीएल में 300 का स्कोर बनने की भविष्यवाणी की थी उस दिन हैदराबाद ने इस लीग के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया था. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के दूसरे ही मैच में छह विकेट पर 286 रन कूट दिए थे.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोच समेत तीन लोगों की छुट्टी, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी गंवाने और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर BCCI का बड़ा एक्‍शन

स्टेन ने हैदराबाद और राजस्थान के मैच के बाद अनुमान लगाया था और बताया कि आईपीएल का पहला 300 स्कोर कब बनेगा. उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'छोटा सा अनुमान. 17 अप्रैल को हम आईपीएल का पहला 300 का स्कोर देखेंगे. किसे पता मैं शायद यह देखने को लिए वहां मौजूद रहूं.' स्टेन ने 300 रन का स्कोर बनाने का दांव हैदराबाद पर लगाया था.

 

सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है आईपीएल का सर्वोच्च टोटल

 

अभी आईपीएल का सर्वोच्च टीम टोटल का रिकॉर्ड हैदराबाद के ही नाम है. उसने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे. आईपीएल का तीसरा सर्वोच्च स्कोर भी हैदराबाद ने ही बनाया है. उसने 2024 में मुंबई इंडियंस के सामने तीन विकेट पर 277 रन बनाए थे.