IPL Mega Auction 2025 : भारत के बाद किस देश के सबसे अधिक खिलाड़ियों का ऑक्शन में नाम, पूरी लिस्ट आई सामने

IPL Mega Auction 2025 : भारत के बाद किस देश के सबसे अधिक खिलाड़ियों का ऑक्शन में नाम, पूरी लिस्ट आई सामने
IPL

Story Highlights:

IPL Mega Auction 2025 : आईपीएल ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर्ड

IPL Mega Auction 2025 : भारत के अलावा इस देश के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने दिया नाम

IPL Mega Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन का आगाज जहां 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. वहीं इसके लिए पूरी दुनिया के कुल 1574 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नाम रजिस्टर कर दिया है. जिसमें भारत के कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के नाम मिलाकर जहां कुल 1165 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया. वहीं इसके बाद सबसे अधिक साउथ अफ्रीका देश के खिलाड़ियों ने ऑक्शन में नाम दिया है. साउथ अफ्रीका के कुल 91 खिलाड़ियों ने नाम दिया और उनके प्रमुख नाम सामने आ गए हैं


आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले साउथ अफ्रीका के कैप्ड खिलाड़ी :- 

ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, रुआन डी स्वार्ड, फाफ डु प्लेसिस, डेरिन डुपाविलॉन, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, साइमन हार्मर, रीजा हेंड्रिक्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, पैट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, विहान लुब्बे, केशव महाराज,  क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एडवर्ड मूर, वियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी, लुंगि एनगिडी, एनरिक नार्खिया , डुआने ओलिवियर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, राइली रूसो, तबरेज़ शम्सी, लूथो सिपाम्ला, जेसन स्मिथ, जॉन-जॉन स्मट्स, ट्रिस्टन स्टब्स, ग्लेंटन स्टुरमैन, इमरान ताहिर, रासी वान डेर डुसें, रेनार्ड वान टोन्डर, काइल वेरिने और डेविड वीजा.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल नीलामी से CSK का धुरंधर बाहर, 1126 विकेट लेने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने रजिस्टर करके सबको चौंकाया!