IPL Mega Auction 2025 से पहले 30 लाख के खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, 240 रनों की पारी से काटा बवाल, नीलामी में लग सकती है लॉटरी

IPL Mega Auction 2025 से पहले 30 लाख के खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, 240 रनों की पारी से काटा बवाल, नीलामी में लग सकती है लॉटरी
रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान शुभम शर्मा

Story Highlights:

IPL Mega Auction 2025 : शुभम शर्मा ने जड़ा दोहरा शतक

IPL Mega Auction 2025 : आईपीएल ऑक्शन से पहले गरजा बल्ला

IPL Mega Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 से पहले 30 लाख के बेस प्राइस वाले मध्य प्रदेश के बल्लेबाज ने गर्दा उड़ा दिया. एमपी की टीम से खेलने वाले कप्तान शुभम शर्मा ने 289 गेंदों में 20 चौके और चार छक्के से 240 रनों की पारी खेली. जिससे उन्होंने 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. 

शुभम शर्मा का करियर 


शुभम शर्मा की बात करें तो उन्होंने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए रजिस्टर किया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये का है. शुभम शर्मा अभी तक 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 3498 रन बना चुके हैं और उनके नाम 10 शतक दर्ज हैं. जबकि 30 साल के बैटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का ये सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है. शुभम के नाम 17 टी20 मैचों में 290 रन दर्ज हैं और उनके नाम एक विकेट भी शामिल है. अब ये खिलाड़ी बल्ले से धमाल मचाकर किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहेगा. 
 

ये भी पढ़ें:

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान