IPL Mega Auction: श्रेयस अय्यर को रिकी पोंटिंग ने 2 से 3 बार किया कॉल, क्रिकेटर ने नहीं उठाया फोन, हेड कोच बोला- अगर वो...

IPL Mega Auction: श्रेयस अय्यर को रिकी पोंटिंग ने 2 से 3 बार किया कॉल, क्रिकेटर ने नहीं उठाया फोन, हेड कोच बोला- अगर वो...
रिकी पोंटिंग और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

IPL Mega Auction: श्रेयस अय्यर को 24.75 करोड़ रुपए में पंजाब ने खरीदा है

Shreyas Iyer: अय्यर संभावित कप्तान हैं

Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग ने उन्हें कॉल किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया

Iyer-Ponting: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कमाल कर दिया है. अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. अय्यर संभावित कप्तान बन सकते हैं. अय्यर ने पिछले साल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. स्टार्क को केकेआर ने पिछले सीजन में 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 


श्रेयस अय्यर की बेस कीमत 2 करोड़ रुपए थी. ऐसे में अय्यर को खरीदने के लिए केकेआर के बीच जंग देखने को मिली. लेकिन 10 करोड़ तक जाने के बाद केकेआर पीछे हट गई. इसके बाद किंग्स और दिल्ली के बीच जंग देखने को मिली. बता दें कि अय्यर वही कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया था. 

अय्यर ने नहीं उठाया पोंटिंग का फोन


रिकी पोंटिंग ने अय्यर को लेकर कहा कि, मेरी अब तक उनसे बात नहीं हुई है. मैंने उन्हें कॉल किया था और वो भी 2-3 बार लेकिन उन्होंने नहीं उठाया. वो आईपीएल के सफल कप्तान हैं और मैंने उनके साथ 3-4 साल पहले दिल्ली में रहते हुए काम किया था. वो केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं. ऐसे में उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं. अगर वो हमारे लिए भी पिछले सीजन का प्रदर्शन करते हैं तो मुझे काफी ज्यादा खुशी होगी.

श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में हैं. अय्यर फिलहाल डोमेस्टिक खेल रहे हैं. अय्यर ने गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में शतक लगाया. उन्होंने 57 गेंदों पर 130 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 10 छक्के लगाए. 

ये भी पढ़ें: