IPL Points Table 2025 Update: हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर, दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा, जानें पाइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव

IPL Points Table 2025 Update: हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर, दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में जिंदा, जानें पाइंट्स टेबल में क्या हुआ बदलाव
टॉस के दौरान एक दूसरे संग हाथ मिलाते पैट कमिंस और अक्षर पटेल

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है

दिल्ली को मैच रद्द होने के चलते सिर्फ 1 पाइंट मिला

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. दिल्ली की बेहद खराब बल्लेबाजी के बाद लग रहा था कि टीम ये मुकाबला गंवा देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अंत में बारिश ने दिल्ली को बचा लिया. हैदराबाद की टीम यहां बल्लेबाजी की शुरुआत भी नहीं कर पाई. अंपायरों ने अंत में बारिश खत्म होने का इंतजार किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अंत में अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बात करने के बाद मैच को रद्द कर दिया. इसका नतीजा ये रहा कि दोनों टीमों को 1-1 पाइंट्स मिले. हालांकि ये पाइंट्स हैदराबाद के किसी काम के नहीं क्योंकि टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई. हालांकि दिल्ली की टीम अभी भी रेस में बनी हुई है. 

हालांकि हैदराबाद ने दिल्ली को डरा दिया है. क्योंकि दिल्ली का इस मैच में टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो गया. 29 रन के भीतर ही दिल्ली की टीम ने 3 विकेट गंवा दिए. अंत में आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली की टीम को 20 ओवरों में 133 रन तक पहुंचा दिया. 

रैंक टीम मैच खेले जीत हार कोई नतीजा नहीं नेट रन रेट पाइंट्स
1 आरसीबी 11 8 3 0 0.482 16
2 पंजाब किंग्स 11 7 3 1 0.376 15
3 मुंबई इंडियंस 11 7 4 0 1.274 14
4 गुजरात टाइटंस 10 7 3 0 0.867 14
5 दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 1 0.362 13
6 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 5 1 0.249 11
7 लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 -0.469 10
8 सनराइजर्स हैदराबाद 11 3 7 1 -1.192 7
9

राजस्थान रॉयल्स

12 3 9 0 -0.718 6
10 चेन्नई सुपर किंग्स 11 2 9 0 -1.117 4