IPL की सबसे धीमी बाउंसर! जोस बटलर ने हंसते हुए जड़ा चौका तो कछुए की तस्वीर से मुंबई ने अपने खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

IPL की सबसे धीमी बाउंसर! जोस बटलर ने हंसते हुए जड़ा चौका तो कछुए की तस्वीर से मुंबई ने अपने खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल
धीमी बाउंसर पर चौका जड़ने के बाद जोस बटलर

Highlights:

मुंबई के गेंदबाज का बना मजाक

आईपीएल की सबसे धीमी बाउंसर पर खाए चौका

अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में गुजरात के सामने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में गेंदबाजी के दौरान मुंबई के लिए जब आंध्र प्रदेश से आने वाले सत्यनारायण राजू ने गेंद थामी तो उन्होंने आईपीएल की सबसे धीमी बाउंसर से न सिर्फ जोस बटलर को बल्कि सभी फैंस को हैरान कर दिया. बटलर ने गेंद पर नजर बनाए रखी और काफी इंतजार करके चौका जड़ दिया. जिस पर मुंबई इंडियंस ने खुद अपने गेंदबाज का मजाक उड़ा दिया. 


जोस बटलर ने इंतजार करके जड़ा चौका 


दरअसल, पारी के 13वें ओवर में मुंबई के लिए सत्यनारायण राजू गेंदबाजी करने आए. उन्होंने दूसरी गेंद बैक हैंड से बाउंसर फेनी लेकिन इसकी स्पीड इतनी कम थी कि बटलर को क्रीज पर बॉल के आने का इंतजार करना पड़ा और फिर चौका जड़ने के बाद वह हंसने लगे. जबकि राजू की इसी गेंद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा तो मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज ने भी उनकी गेंद के मजे ले डाले. 


मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाज का उड़ाया मजाक!

मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स हैंडल पर कछुए की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ इस तरह से गेंद जोस बटलर के पास जा रही थी. वहीं कई फैंस ने इसे आईपीएल की सबसे धीमी बॉल भी करार दे दिया. 

गुजरात ने बनाए 196 रन 


वहीं मैच की बात करें शुभमन गिल (38), जोस बटलर (39) और साई सुदर्शन के 41 गेंद में चार चौके और दो छक्के से बनाए गए 63 रन की मदद से गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए. मुंबई के लिए चार ओवर में 29 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट हार्दिक पंड्या ने झटके. 

ये भी पढ़ें :-