इशान किशन ने टीम इंडिया से छुट्टी और सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीने जाने पर बनाई अपनी एकेडमी, दिन में दो बार करते ट्रेनिंग, IPL 2025 में शतक के बाद खुले राज

इशान किशन ने टीम इंडिया से छुट्टी और सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीने जाने पर बनाई अपनी एकेडमी, दिन में दो बार करते ट्रेनिंग, IPL 2025 में शतक के बाद खुले राज
ईशान किशन. (@BCCI)

Highlights:

इशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहला आईपीएल शतक लगाया.

इशान किशन से साल 2024 में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया था.

इशान किशन को साल 2024 में भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया गया.

इशान किशन ने आईपीएल 2025 में शतक के साथ शुरुआत की. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सैकड़ा लगाया जो उनके करियर का पहला आईपीएल शतक है. उनकी यह पारी ऐसे समय में आई है जब वह टीम इंडिया के सेलेक्शन के दायरे से बहुत दूर हैं और उनके पास भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं है. 2023 के दिसंबर महीने तक वे भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम में थे. लेकिन निजी वजहों से साउथ अफ्रीका से घर लौटे और रणजी ट्रॉफी नहीं खेले. इसके बाद उन पर गाज गिरी. उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया और कॉन्ट्रेक्ट भी छीन लिया गया. इसके बाद साल 2024 में इशान किशन पूरी तरह से गुम से हो गए.

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इशान धमाल नहीं कर पाए. यह टीम भी आंतरिक कलह से जूझती रही और अंक तालिका में सबसे नीचे रही. घरेलू क्रिकेट में इशान ने कुछ शतक लगाए लेकिन वैसी सुर्खियां नहीं मिली जैसी अब आईपीएल 2025 में शतक लगाकर मिली है. उन्होंने 45 गेंद में शतक उड़ाया. लेकिन इस पारी से पहले उन्होंने पिछले एक साल में जमकर मेहनत की. उन्होंने खुद को सुधारने और मांजने में खूब समय लगाया. पहले वे खाली समय में मुंबई इंडियंस के स्टेडियम में जाकर ट्रेनिंग किया करते थे. लेकिन 2024 में उन्होंने पटना में अपनी एकेडमी बनाई और इसी में प्रैक्टिस की.

इशान किशन ने कैसे की अपनी एकेडमी में ट्रेनिंग

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने किशन से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'उन्होंने हर रोज दो सेशन में ट्रेनिंग की. सुबह के सेशन में वह एकेडमी में अपनी क्रिकेट से जुड़ी स्किल्स पर काम करते. इस दौरान दो से तीन घंटे तक वह पूरी गंभीरता से काम करते. शाम में वह या तो जिम वर्कआउट करते या फिर एक से दो घंटे तक स्पीड ट्रेनिंग पर काम करते.'

इशान ने तकनीकी कमियों पर भी काम किया. इसके लिए शाम में बैटिंग के वीडियो देखते. सूत्र ने कहा, 'उन्होंने अपने मेंटल गेम पर भी काफी काम किया. इसके लिए अपने वीडियो देखे. उन्होंने पटना में अपनी एकेडमी में ही ट्रेनिंग करना चुना ताकि सफर नहीं करना पड़े इससे उन्हें ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली.' 

इशान किशन ने शतक ठोककर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद कहा कि शुरू में वह नर्वस थे. लेकिन पैट कमिंस और कोच डेनियल वेटोरी ने उन्हें काफी भरोसा दिया. टीम का माहौल शांत है. इससे उन्हें बैटिंग में मजा आया.