आईपीएल 2025 सीजन का 41वां मुकाबला हैदराबाद के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. इस मुकाबले में हैदराबाद के लिए नंबर तीन पर खेलने आए इशान किशन एक बड़ी गलती कर बैठे. पिछले सीजन तक मुंबई से खेलने वाले इशान किशन जब मुंबई के ही सामने बैटिंग करने आए तो बिना आउट हुए पवेलियन चले गए, जिससे अंपायर को कन्फ्यूजन के चलते आउट देना पड़ा तो अब सोशल मीडिया में फैंस उनको फिक्सर बुला रहे हैं.
इशान किशन पर लगा फिक्सर का दाग!
इशान किशन जब बिना आउट हुए पवेलियन चले गए तो उसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनको काफी ट्रोल करने लगे. इशान किशन पिछले कई सालों से आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के लिए खेल रहे थे. लेकिन मुंबई के सामने जब वह बिना आउट हुए चले गए तो फैंस ने सोशल मीडिया में उनको फिक्सर कहना शुरू कर दिया. जबकि मैच फिक्सिंग टर्म भी ट्रेंड होने लगा.
हैदराबाद के 13 रन पर गिर चार विकेट
वहीं मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत सही नहीं और उसके 13 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. जबकि इसके बाद 12 रन बनाकर अनिकेत वर्मा भी चलते बने. 35 पर पांच विकेट खोने वाली हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और खबर लिखे जाने तक फिफ्टी जड़ दी थी. जिससे हैदराबाद ने 15 ओवर में 90 रन पांच विकेट के नुकसान पर बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-