ट्रेविस हेड या विराट कोहली नहीं बल्कि इन बल्लेबाजों के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं इशान किशन, जानें किसका-किसका लिया नाम ?

ट्रेविस हेड या विराट कोहली नहीं बल्कि इन बल्लेबाजों के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं इशान किशन, जानें किसका-किसका लिया नाम ?
आईपीएल में शतक जड़ने के बाद इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन का शतक से आगाज

इशान किशन ने चुने फेवरेट ओपनिंग पार्टनर

आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले मुकाबले में इशान किशन ने बल्ले से धमाका कर दिया. इशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर-तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक ठोका और टीम को धांसू जीत दिलाई. इशान पिछले सीजन तक मुंबई के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आए. लेकिन हैदराबाद ने उनको नंबर-तीन पर भेजा तो उन्होंने खुद को साबित कर दिया. अब इशान किशन ने पांच खिलाड़ियों के नाम लिए, जिनके साथ उनको ओपन करने का मन होता है. 

इशान किशन ने क्या कहा ?

इशान किशन ने पहले मैच में ही शतक जमाने के बाद क्रिक फैंटेसी यूट्यूब चैनल पर कहा, 

मैं वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करना चाहता हूं. 


इशान किशन ने खेली 106 रन की नाबाद पारी 


इशान किशन के इस बयान से साफ़ है कि वह अपनी ही टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड या फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे प्लेयर्स के साथ ओपनिंग नहीं करना चाहते हैं. इशान किशन ने पहले मैच में 106 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, जिससे हैदराबाद ने 286 रनों का विशाल टोटल खड़ा किया. इस विशाल स्कोर से राजस्थान की टीम पार नहीं पा सकी और उसे 44 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब हैदराबाद की टीम 27 मार्च को लखनऊ का सामना अपने घरेलू मैदान में करेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

KKR पर भारी संकट! सुनील नरेन राजस्थान रॉयल्स के सामने मैच से क्यों हैं बाहर? सामने आई डराने वाली अपडेट