6,6,6,6...इशान किशन ने ठोका IPL 2025 का पहला शतक, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को खूब नचाया, 45 गेंदों में जमाया रंग

6,6,6,6...इशान किशन ने ठोका IPL 2025 का पहला शतक, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों को खूब नचाया, 45 गेंदों में जमाया रंग
शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते इशान किशन

Highlights:

इशान किशन ने आईपीएल 2025 का पहला शतक ठोक दिया है

इशान ने 47 गेंदों पर 106 रन बनाए

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर इशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पहले मुकाबले में ही बवाल काट दिया है. इशान को हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले इशान मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइज ने उन्हें रिटेन नहीं किया. इस बीच इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक ठोक दिया है. इशान ने आईपीएल 2025 का पहला शतक ठोका है. इशान फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 

इशान ने अपना शतक 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरा किया. क्रीज पर रहते हुए इशान ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए. इशान का ये शतक उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए साल 2020 में 58 गेंदों पर 99 रन ठोके थे. 

आईपीएल में ईशान किशन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर

23 मार्च, 2025 को हैदराबाद में SRH बनाम RR के लिए 106*
28 सितंबर, 2020 को दुबई में MI बनाम RCB के लिए 99
8 अक्टूबर, 2021 को अबू धाबी में MI बनाम SRH के लिए 84
27 मार्च, 2022 को मुंबई (BS) में MI बनाम DC के लिए 81*
3 मई, 2023 को मोहाली में MI बनाम PBKS के लिए 75
31 अक्टूबर, 2020 को दुबई में MI बनाम DC के लिए 72*

इशान किशन बल्लेबाजी के लिए नंबर 3 पर आए. ऐसे में उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े. हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन ठोके. इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए. 

हैदराबाद ने ठोके 286 रन

इशान हैदराबाद के लिए 47 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इस तरह हैदराबाद ने बोर्ड पर 286 रन ठोके. इशान के अलावा ट्रेविस हेड ने भी 31 गेंदों पर 67 रन ठोके. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए. राजस्थान के लिए तुषार देशपांडे ने 4 ओवरों में 44 रन दिए और 3 विकेट लिए.
 

यशस्वी जायसवाल ने संदीप शर्मा की छाती पर मारी गेंद, गेंदबाज को आया गुस्सा, रियान पराग ने कराया मामला शांत, VIDEO