आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स सबसे शानदार फॉर्म में चल रही है. दिल्ली की टीम को अभी तक सिर्फ एक हार मिली, जबकि छह मैचों में वह पांच मुकाबले जीत चुकी है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल जेक फ्रेजर मैकगर्क का बल्ला लगातार खामोश है और वह छह मैचों में टीम के लिए सिर्फ 55 रन ही बना सके हैं. ऐसे में जेक फ्रेजर लगातार खराब बैटिंग के बावजूद दिल्ली की टीम का हिस्सा क्यों बने हुए हैं. इस पर दिल्ली के हेड कोच हेमन बदानी ने बड़ा बयान दिया.
जेक फ्रेजर पर क्या बोले हेमंग बदानी ?
ऑस्ट्रेलिया से आने वाले तूफानी ओपनर जेक फ्रेजर का बल्ला खामोश चलने पर दिल्ली के हेड कोच हेमांग बदानी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमें शानदार शुरुआत देता है और वह मैच जिताने वाला प्लेयर है. पिछले साल की तुलना में यह साल उसका सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा है. लेकिन वह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी समय हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
वहीं बदानी ने आगे कहा,
छह मैचों में पांच मुकाबले जीतने से हमें काफी राहत मिल चुकी है, जिससे हम उसके जैसे खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं. अगर वह फायर करता है तो वो दिन हमारे लिए खुशनुमा होगा.
जेक फ्रेजर ने पिछले साल किया था आईपीएल डेब्यू
जेक फ्रेजर मैकगर्क की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से डेब्यू किया और नौ मैचों में 36.66 की औसत से 330 रन बनाए. जबकि इस सीजन उनका बल्ला अभी तक खामोश है और वह छह मैचों में 55 रन ही बना सके हैं. अब दिल्ली की टीम का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को गुजरात से अहमदाबाद के मैदान में होना है. जिसमें एक बार फिर से जेक फ्रेजर की बल्लेबाजी पर सभी फैंस की निगाहें होंगी.
ये भी पढ़ें