कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला खेला गया था. इस दौरान आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा दिखा जब एक फैन बीच में विराट कोहली से मिलने पहुंच गया. इस दौरान विराट कोहील बैटिंग कर रहे थे. फैन का नाम ऋतुपरनो पाखीरा है. ऐसे में पिच पर पहुंचते ही विराट कोहली ने इस लड़के से क्या कहा था, इसका अब पूरा खुलासा हो चुका है.
विराट से फैन ने क्या कहा
बता दें कि ये लड़का जैसे ही पिच पर पहुंचा, तुरंत विराट कोहली के पांव पर गिर गया. इसके बाद मैदान पर सिक्योरिटी आ गई और फिर फैन को विराट से अलग किया गया. ऐसे में जब फैन से पूछा गया कि आरसीबी स्टार ने उन्हें क्या कहा तो इसपर फैन ने बताया कि, जैसे ही मैं कोहली के पांव पर गिरा. सर ने मेरा नाम पूछा और कहा कि जल्दी से यहां से भाग जा. उन्होंने सिक्योरिटी से गुहार भी लगाई कि मुझे कोई न मारे.
मैच की बात करें तो इस मैच में विराट कोहली ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. विराट ने 36 गेंदों पर 59 रन ठोके. ओपनिंग बैटर ने केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भी हमला बोला था और एक छक्का और एक चौका मारा था. इसके अलावा कोहली ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 51 गेंदों पर 95 रन जोड़े.
इसका नतीजा ये रहा कि आरसीबी ने 16.2 ओवरों में ही 175 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने यहां अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया जिन्होंने 31 गेंदों पर 56 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर को भी आउट किया. अंत में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. आरसीबी की टीम को अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं.
ये भी पढ़ें :-