'दुर्भाग्‍य से टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है', RCB के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में MI को बुमराह का मैसेज, Video

'दुर्भाग्‍य से टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है',  RCB के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में MI को बुमराह का मैसेज, Video
ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रन से हराया.

जसप्रीत बुमराह ने करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी की.

बुमराह ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की.

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में चौथी हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हार्दिक पंड्या की मुंबई को 12 रन से हराया. मुंबई के स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी की थी. उन्‍होंने मुंबई के बाकी गेंदबाजों की तुलना में काफी कसी  हुई गेंदबाजी की, मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसके हार के बाद बुमराह ने अपनी टीम का जोश बढ़ाया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap Standings: सूर्यकुमार दूसरे स्‍थान पर पहुंचे तो कोहली ने भी लगाई छलांग, जानें ऑरेंज कैप की रेस का हाल

बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन से बाहर रहने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. चोट के बाद से बुमराह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में रिहैब पर थे. पूरी तरह से फिट होने के बाद उन्‍होंने सोमवार को मैदान पर वापसी की. इसके बाद उन्‍हें ड्रेसिंग रूम में अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद बुमराह ने कहा-

बहुत अच्छा लगा, लेकिन दुर्भाग्य से टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है.

 

चौथी हार के बाद निराश टीम का उत्‍साह बढ़ाते हुए बुमाह ने कहा-