जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 में देरी से होगी वापसी! भारतीय धुरंधर की चोट पर आई टेंशन बढ़ाने वाली खबर

जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 में देरी से होगी वापसी! भारतीय धुरंधर की चोट पर आई टेंशन बढ़ाने वाली खबर

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे.

चोट के कारण वह कुछ महीनों से मैदान से दूर हैं.

जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में थोड़ा और समय लग सकता है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दौरान चोटिल हुए बुमराह तब से क्रिकेट से दूर हैं. चोट की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे और आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से भी बाहर है, मगर आईपीएल में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे फैंस  और उनकी फ्रेंचाइज मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है. उनकी वापसी में देरी हो सकती हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार उन्होंने अभी तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं की है.

रिपोर्ट के अनुसार बुमराह पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन उनका वर्कलोड धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि उन्हें पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने का खतरा है.
बुमराह को जनवरी के पहले सप्ताह में सिडनी टेस्ट के बीच में पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह के साथ बहुत सावधानी से काम करने का फैसला किया है, क्योंकि भारत को आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

थोड़ी ज्‍यादा गंभीर है बुमराह की चोट

रिपोर्ट के अनुसार नेशनल सेलेक्‍टर्स और टीम मैनेजमेंट बुमराह के सभी पांच टेस्ट खेलने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा-

बुमराह की चोट थोड़ी ज्‍यादा गंभीर है.मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर ना हो.बुमराह खुद भी सावधान हैं.वह सीओई में गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह से लय में आने में उन्हें ज्‍यादा समय लग सकता है.अभी तक कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि वह बीच अप्रैल तक फिट हो जाएंगे. पहले उम्मीद थी कि बुमराह 1 अप्रैल तक मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे. 

मुंबई इंडियंस की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर है.