जसप्रीत बुमराह को पोलार्ड ने कंधे पर उठाया तो अर्जुन तेंदुलकर दर्द से कराह उठे, मुंबई इंडियंस के खेमे में ये क्या हुआ? VIDEO

जसप्रीत बुमराह को पोलार्ड ने कंधे पर उठाया तो अर्जुन तेंदुलकर दर्द से कराह उठे, मुंबई इंडियंस के खेमे में ये क्या हुआ? VIDEO
Pollard was elated to see Bumrah (Courtesy: Mumbai Indians video screengrab)

Highlights:

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस से जुड़े

बुमराह को पोलार्ड ने कंधे पर उठाया

आईपीएल 2025 सीजन के बीच मुंबई इंडियंस को राहत भरी खबर मिली और उनकी टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब फिट होकर खेलने को तैयार हैं. मुंबई का सामना सात अप्रैल को होने वाले मुकाबले में आरसीबी से होना है और इस मैच में अब बुमराह खेलते नजर आएंगे. बुमराह के टीम से जुड़ने पर मुंबई के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड ख़ुशी से झूम थे और उन्होंने इस गेंदबाज को कंधे पर उठा लिया. जिसका वीडियो फ्रेंचाइज ने जारी किया है. 

जसप्रीत बुमराह की वापसी से झूम उठे पोलार्ड 

 

दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में धमाकेदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इसके अलावा बुमराह जब टीम से जुड़े तो उनके बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड ने बुमराह को खुशी के मारे कंधे पर उठा लिया. इसके बाद बुमराह को जब उतारा तो उनके पीछे अर्जुन तेंदुलकर खड़े हुए थे और बुमराह ने अनजाने में अपना पैर अर्जुन के पैर पर रख दिया. जिससे अर्जुन दर्द में नजर आए और इसी घटना का वीडियो सामने आया है. 


सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी मुंबई 


वहीं मुंबई इंडिययंस की बात करें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ये टीम अभी तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत ही अपने घर में दर्ज कर सकी है. जबकि तीन मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. जिससे मुंबई की टीम अभी अंकतालिका में सिर्फ दो अंकों के साथ आठवें पायदान पर है. अब जसप्रीत बुमराह मुंबई की टीम में ट्रेंट बोल्ट के साथ जोड़ी बनाकर कहर बरपाना चाहेंगे. जिससे मुंबई की टीम अब जीत की पटरी पर फिर से वापसी करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :-