पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही इस फ्रेंचाइज से जुड़ने वाले हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, वे 6 या 7 अप्रैल को मुंबई कैंप में शामिल हो जाएंगे. वे मुंबई पहुंच चुके हैं. उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है. बुमराह 13 अप्रैल को मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2025 में अपना आगाज कर सकते हैं. वे जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के बाद से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. बुमराह की कमर में दिक्कत थी. इसकी वजह से वे चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बुमराह को आईपीएल मैच खेलने से पहले दो मैच जैसे हालात वाली कंडीशन से गुजरना होगा. यानी प्रैक्टिस मैच खेलना होगा. इसके जरिए उनकी फिटनेस पर अंतिम मुहर लगेगी. उनका मुंबई इंडियंस के 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाले मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि इसके लिए कोशिश की जाएगी. मगर 13 अप्रैल को दिल्ली से होने वाली टक्कर में बुमराह खेलते हुए दिख सकते हैं.
बुमराह को कहां और कब लगी थी चोट
बुमराह को मुंबई से मिले 18 करोड़ रुपये
- लखनऊ सुपर जायंट्स को दोहरा झटका, ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना
- लखनऊ जीता तो खुशी से झूम उठे संजीव गोयनका, पंत और रोहित शर्मा के साथ लगाए खूब ठहाके, VIDEO