आईपीएल 2025 सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब मुंबई का सामना शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात से होना है. लेकिन उसके लिए अभी तक धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट होकर वापसी नहीं कर सके हैं तो मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बड़ी अपडेट दी है.
बुमराह कबसे हैं क्रिकेट से दूर ?
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इस साल जनवरी माह में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उनकी पीठ में समस्या उत्पन्न हुई थी. इसके बाद से बुमराह क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं और वह भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल सके थे. इसके बाद माना जा रहा है कि बुमराह फिट होने के अंतिम चरण में हैं लेकिन उनकी मुंबई इंडियंस की टीम में कब वापसी होगी इसको लेकर महेला जयवर्धने भी नहीं जवाब दे सके.
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट
गुजरात के खिलाफ मैच से पहले महले जयवर्धने ने बुमराह की वापसी को लेकर कहा,
बुमराह अभी भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओए) में अपनी इंजरी से उबर रहे हैं. बुमराह को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं. उनकी वापसी के बारे में मैंने पहले भी कहा था कि वह प्रोसेस से गुजर रहे हैं. लेकिन वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर सीओए ने कोई समय सीमा नहीं दी है.
मुंबई और गुजरात के बीच कब होगा मुकाबला ?
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने हालांकि बताया कि बुमराह की वापसी के प्रोसेस में सब कुछ सही चल रहा है. इससे साफ़ है कि उनकी जल्द ही आईपीएल के मैदान में वापसी हो सकती है. लेकिन अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई की तरफ से उनको नहीं मिली है. मुंबई और गुजरात के बीच अहमदाबाद के मैदान में मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-