'एमएस धोनी को आउट होते देखना खास था', चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के धुरंधर की काबिलियत पर दिग्‍गज की बड़ी बात

'एमएस धोनी को आउट होते देखना खास था', चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के धुरंधर की काबिलियत पर दिग्‍गज की बड़ी बात
आउट होने के बाद पवेलियन लौटते एमएस धोनी

Highlights:

एमएस धोनी राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 11 गेंदों में 16 रन ही बना पाए.

केन विलियमसन का कहना है कि धोनी के कारण विपक्षी टीम में डर का माहौल रहता है.

एमएस धोनी राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ सिर्फ महज 16 रन ही बना पाए. उनके आउट होने के बाद आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की जीत की उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई थी और पांच बार की चैंपियन ने छह रन से मुकाबला गंवा दिया. इस सीजन यह चेन्‍नई की लगातार दूसरी हार है. राजस्‍थान के दिए 183 रन के जवाब में चेन्‍नई की टीम 20 ओवर में छ‍ह विकेट पर 176 रन ही बना पाई. हालांकि धोनी जब क्रीज पर टिके हुए थे तो चेन्‍नई की जीत  की उम्‍मीद भी बनी हुई थी, मगर उनके आउट होने के साथ ही वह उम्‍मीद भी खत्‍म हो गई. 

चेन्‍नई को जब 12 गेंद पर 39 रन चाहिए थे,तब एमएस धोनी (16) ने शॉर्ट थर्ड मैन पर एक चौका और तुषार देशपांडे की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का लगाया,लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

धोनी की काबिलियत पर बात करते हुए विलियमसन ने कहा- 

चेन्‍नई विरोधी के मैदान पर खेल रही थी, फिर भी अधिकतर फैंस पीले रंग के कपड़े में थे, यह अविश्वसनीय था.हमने इसे पहले भी कई बार देखा है. 

ये भी पढ़ें :चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर जीत के बाद सीधे NCA पहुंचा राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍टार खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

उन्होंने आगे कहा-