आईपीएल 2025 सीजन के दौरान अभी तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की ही एक ऐसी टीम थी, जिसे हार नहीं मिली थी. लेकिन अपने घर में आते ही दिल्ली को मुंबई के सामने जीते हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में करुण नायर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका पंगा जसप्रीत बुमराह से हो गया. इसको लेकर करुण नायर ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया.
बुमराह से नायर का हुआ पंगा
दिल्ली के लिए 206 रन के चेज में करुण नायर ने 40 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के से 89 रन की पारी खेली. करुण जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी पारी के छठे ओवर में जब वह रन लेने के लिए दौड़े तो जसप्रीत बुमराह से टकरा गए. इस पर नायर ने बुमराह से माफ़ी भी मांगी लेकिन टाइमआउट के दौरान बुमराह उनको कुछ कहते नजर आए तो नायर बाद में फिर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को सफाई देने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ.
करुण नायर ने क्या कहा ?
अब मैच में हार के बाद करुण नायर ने बुमराह को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैं एक फ्लो में खेल रहा था और उसे ही जारी रखना चाहता था. इसलिए सही गेंद को पिक करके उसे सही दिशा में खेलना चाहता था. वो (बुमराह) इस समय वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाज हैं और मुझे इस चीज से सचेत रहना था कि वो कहां पर गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हालांकि मैने खुद को बैक किया और उन जगह पर शॉट्स खेले जहां मैं रन बनाना चाहता था.
करुण नायर ने सात साल बाद जड़ी आईपीएल फिफ्टी
वहीं मैच की बात कीं तो 206 रन के चेज में करुण नायर साल 2022 के बाद पहली बार आईपीएल खेलने उतरे और उन्होंने सात साल बाद आईपीएल में पहली फिफ्टी जड़ी. लेकिन नायर की 89 रन की पारी बेकार चली गई क्योंकि दिल्ली का बाकी कोई भी बल्लेबाज पिच पर कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर सिमट गई और मुंबई ने 12 रन से मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें