भारत के घरेलू क्रिकेट 2024-25 सीजन में धमाल मचाने के बाद करुण नायर ने आईपीएल में भी दमदार आगाज किया. करुण नायर ने तीन साल बाद आईपीएल में आते ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए तूफानी तेवर से 40 गेंद में 89 रन बनाए.लेकिन इसके बावजूद मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली को जीत नहीं मिली तो अपनी पारी से करुण नायर काफी नाराज नजर आए.
करुण नायर अपनी पारी के बाद क्यों भड़के ?
मुंबई के सामने दिल्ली की टीम को 12 रन से हार मिली तो प्रेस कांफ्रेंस में जब करुण नायर से उनकी पारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
सबसे पहली बात तो हम जीतने के लिए मैच खेलते हैं, इसलिए मैं निराश हूं कि हमें हार मिली. इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैंने कितने रन बनाए हैं. अगर टीम नहीं जीतती है तो कोई मतलब नहीं. मेरे लिए टीम की जीत ज्यादा मायने रखती है. लेकिन इससे हमें सीख मिली है और आगे हम इस चीज पर ध्यान देंगे. मैं इसी तरह से प्रदर्शन करना जारी रखना चाहूंगा और टीम को जीत दिलाना चाहूंगा.
करुण नायर ने आगे कहा,
मेरी इनिंग की बात मत करो क्योंकि अब इसका कोई मतलब नहीं है. मैंने अच्छा खेला लेकिन मैं इसे फिनिश नहीं कर सका.
दिल्ली का कब होगा अगला मुकाबला ?
करुण नायर की बात करें तो इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला मुकाबला खेला था. जिसके तीन साल बाद आईपीएल में वापसी करते ही नायर ने 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और सात साल बाद आईपीएल में पहली फिफ्टी जड़ी. 33 साल के हो चुके नायर इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह आने वाले मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाना चाहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब अपने घर में 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी.
ये भी पढ़ें :-