आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार अंदाज से की थी. लेकिन बीच सीजन में आते-आते दिल्ली की टीम बीते दोनों मैच हार चुकी है. अब दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो बाकी चार में कम से कम दो मुकाबले और जीतने होंगे. जिसको लेकर दिल्ली की टीम में शामिल करुण नायर ने अपने बाकी खिलाड़ियों को स्पेशल मैसेज दिया.
करुण नायर ने क्या कहा ?
दिल्ली कैपिटल्स का सामना अपने 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से पांच मई को होना है. जिससे पहले करुण नायर ने टीम को संदेश देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
सब कुछ मैच के छोटे-छोटे मूमेंट को जीतने पर निर्भर करता है. हम जितने भी मैच खेले हैं उनमें अधिकतर मैचों में हमने बढ़िया प्रदर्शन किया है. हम एक अच्छी स्थिति में रहे हैं और मैदान में जाकर अब पूरी आजादी के साथ खेलना होगा.
करुण नायर ने आगे कहा,
हमने थोड़ा ब्रेक मिला और इससे हमें खुद पर काम करने और चीजों को ठीक करके तरोताजा होकर वापसी करने में मदद मिलेगी. ये ही सही समय है टॉप पर जाने का और ऐसा करना होगा. इसके लिए हमें बेखौर होकर खेलना होगा. अब हमारी टीम वही करेगी जो उसके कंट्रोल में होगा.
प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी दिल्ली
घरेलू क्रिकेट में इस सीजन बल्ले से धमाल मचाने वाले करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. करुण नायर दिल्ली के लिए अभी तक छह मैचों में 25.66 की औसत से 154 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी चार में कम से कम दो मुकाबले जीतने होंगे, जिससे उनके नाम आठ जीत से 16 अंक हो जाएंगे, लेकिन तीन जीत दर्ज करती है तो दिल्ली की टीम 18 अंक के साथ मजबूत दावा ठोक सकती है.
ये भी पढ़ें :-