KKR के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग को अचानक क्यों छोड़ा? सामने आई ये बड़ी वजह

KKR के पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग को अचानक क्यों छोड़ा? सामने आई ये बड़ी वजह
Don't want to put any pressure on Tamim Iqbal, Mahmudullah: Litton Das. Courtesy: Instagram

Story Highlights:

कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका

लिट्टन दास हुए टीम से बाहर

आईपीएल 2025 सीजन के बीच पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज हो चुका है. पीएसएल के आगाज के एक दिन बाद ही आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके बांग्लादेश के धाकड़ सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास अब पीएसएल के शुरू होते ही बाहर हो चुके हैं. जिसके पीछे की बड़ी वजह भी सामने आई है. 

लिट्टन दास को क्या हुआ ?


दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग के 2025 सीजन का आगाज 11 अप्रैल से हो हुआ. इसके पहले मैच के बाद ही कराची किंग्स को बड़ा झटका लगा और उनकी टीम से अब बांग्लादेश के लिट्टन दास बाहर हो चुके हैं. दास की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया और अब वह पीएसएल में एक भी मैच खेले बिना बाहर हो गए हैं. दास की अंगुली में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट आई और जब स्कैन कराया गया तो फ्रैक्चर निकला. जिसके चलते दास अब बाहर हो चुके हैं. 

लिट्टन दास ने क्या कहा ?

लिट्टन दास ने अंगुली में फ्रैक्चर होने के बाद फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

मैं कराची किंग्स के लिए पीएसएल में खेलने को लेकर वाकई बहुत उत्साहित था लेकिन ऊपर वाले का शायद अलग ही प्लान था. अभ्यास के दौरान मेरी अंगुली में चोट लगी और स्कैन से पता चला कि हेयरलाइन फ्रैक्चर है. इसे ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा. ये दुख की बात है कि पीएसएल में आगाज करने से पहले ही मैं बाहर हो गया. 

लिट्टन दास के नाम टी20 में 5251 रन  


30 साल के हो चुके लिट्टन दास की बात करें तो वह आईपीएल में अपने करियर के दौरान सिर्फ एक ही मैच केकेआर के लिए खेल सके और उनके नाम सिर्फ चार रन दर्ज हैं. जबकि पीएसएल में वह पहली बार खेलने वाले थे लेकिन उनका डेब्यू नहीं हो सका. दास के पास 232 टी20 मैचों का अनुभव है और उनके नाम 5251 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :-