कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर हार झेलनी पड़ी. इस बीच टीम के स्टार बैटर ने बड़ा बयान दिया और केकेआर के कोच- कप्तान से गुहार लगाई है. रमनदीप सिंह ने कहा कि वो बैटिंग में ओपन करना चाहते हैं. मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से हार के बाद रमनदीप सिंह ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मैं तो चाहता हूं कि मुझे ओपन करा दे. मेरी तो कोशिश रहती है.
रमनदीप मुंबई के खिलाफ नंबर पर बैटिंग के लिए आए. इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों पर 22 रन ठोके. उन्होंने दो छक्के लगाए. रमनदीप ने कहा कि वो जहां हैं वहां बैटिंग कर खुश हैं.
हम वापस जीत के रास्ते पर आना चाहते हैं: रमनदीप
रमनदीप ने आगे कहा कि, टीम का जहां कॉम्बिनेशन सेट है. जहां टीम में मुझे मौका मिलता है. मुझे अच्छा करने कोशिश करनी है. मुझे मैच विनर बनना है. केकेआर की टीम कॉम्बिनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि, मेगा नीलामी दिल तोड़ने वाला था. आपको हर तीन साल में टीम बदलना पड़ता है. लेकिन ये कोई बहानेबाजी नहीं है. हमारी टीम जल्द ही जीत का रास्ता निकालेगी और हम वापस मैच जीतेंगे.
मैच की बात करें तो अश्विनी कुमार ने आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट लिए. वहीं रियान रिकल्टन ने नाबाद 62 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. 23 साल के अश्विनी पंजाब से आते हैं और आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं. अश्विनी ने 3 ओवरों में 24 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.
हालांकि रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई ने 12.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. अंत में सूर्यकुमार यादव ने धांसू छक्के लगाए और 9 गेंदों पर 27 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.